Bhopal News: कार का अगला पहिया पंक्चर करके चोरी

Share

Bhopal News: दो सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातें

Bhopal News
File Image

भोपाल। शहर में सक्रिय चोरों ने दो सूने मकानों के ताले तोड़ (Bhopal Theft News) दिए। इसके अलावा एक अधिवक्ता की कार का अगला पहिया पंक्चर करके चोर बैग ले गए। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) सिटी के चार थाना क्षेत्रों में हुई है। यह मामले शाहजहांनाबाद, शाहपुरा, कमला नगर और हनुमानगंज थाने में दर्ज है।

कीमतों का नहीं किया खुलासा

हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार 10 जनवरी की रात लगभग नौ बजे 36/22 धारा 379/427 (चोरी और तोड़फोड़) का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना की शिकायत जावेद माजिद पिता माजिद हुसैन उम्र 49 साल ने दर्ज कराई है। वह बागसेवनिया स्थित अरविंद विहार कॉलोनी में रहते हैं। जावेद माजिद (Javed Majid) वकालत के अलावा अधिमान्य पत्रकार भी है। वे 10 जनवरी को कार से न्यू कबाड़खाना काम से गए थे। वापस लौटकर देखा तो अगला टायर पंक्चर मिला। इसके अलावा पिछली कांच टूटा है। कार के भीतर बैग था, जिसमें एसबीआई बैंक पासबुक, चेकबुक समेत अन्य दस्तावेज रखे थे। इसी तरह कमला नगर स्थित अंबेडकर नगर कॉलोनी में सादा चोरी 33/22 का प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत बाबूलाल धोलपुरिया (Babulal Dholpuria)  ने दर्ज कराई है। चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमतों का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है।

दो मकानों में हुई चोरी की वारदात

इधर, शाहपुरा थाना पुलिस ने 10 जनवरी की शाम साढ़े सात बजे 30/22 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है। यह घटना सेंट हेरिटेज निर्माणाधीन कॉलोनी में हुई है। शिकायत सत्य प्रकाश तिवारी पिता बाबूलाल तिवारी उम्र 37 साल ने दर्ज कराई है। चोरी की वारदात अमित मिश्रा (Amit Mishra) के मकान में हुई है। वे कारोबारी है जो काम से सतना गए हुए हैं। घर सोने—चांदी के जेवरात और नकदी 15 हजार रुपए चोरी जाना पता चला (Bhopal Stolen Case) है। जेवरात अमित मिश्रा के आने पर पता चलेगी। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले सत्य प्रकाश तिवारी मकान मालिक के साले हैं। इसी तरह शाहजहांनाबाद स्थित बाजपेयी नगर झुग्गी से बर्तन, पलंग, घरेलू सामान समेत करीब 30 हजार रुपए का माल चोरी गया है। रिपोर्ट थाने पहुंचकर अनिल जेबार ने दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:   MP Crime : जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पूर्व सरपंच घायल, हालत नाजुक

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!