Bhopal News: प्रॉपर्टी कारोबारी के दफ्तर से नकदी चोरी

Share

Bhopal News: दो स्थानों पर हुई वारदात में चोर सवा एक लाख रूपए का माल ले गए

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान दो स्थानों पर चोरी की वारदातें हुई हैं। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन और कोलार इलाके में हुई है। अशोका गार्डन क्षेत्र से प्रॉपर्टी डीलिंग कारोबारी के दफ्तर से नकदी 90 हजार रूपए चोरी गए हैं। जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने तीन दिन बाद दर्ज की है।

यहां हुई चोरी की दूसरी वारदात

अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार 27 नवंबर की दोपहर लगभग एक बजे 347/22 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया गया। यह घटना स्वदेश नगर (Swadesh Nagar) में 24 नवंबर को हुई थी। एफआईआर सारिक सिद्दीकी पिता शाकिर सिद्दीकी उम्र 42 साल ने दर्ज कराई। वे भी स्वदेश नगर में ही रहते हैं। हालांकि उनका प्रॉपर्टी कारोबार का दफ्तर स्वदेश नगर में दूसरे मोहल्ले में हैं। सारिक सिद्दीकी (Sariq Siddiqui) ने बताया कि उनके दफ्तर के लॉकर में 90 हजार रूपए थे। वे चोरी गए हैं। एफआईआर में देरी की वजह को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़ित अपने स्तर पर ही पहले रकम तलाश रहा था। इसी तरह दूसरा मामला कोलार थाना पुलिस ने 27 नवंबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे दर्ज किया। शिकायत 1007/22 धारा 457/380 अनूप गुप्ता (Anup Gupta) ने दर्ज कराई। उनकी सर्वधर्म पुल के नजदीक दुकान से करीब 30 हजार रूपए का माल चोरी जाने का दावा पुलिस ने किया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Chhindwara Mass Killing: शादी के एक सप्ताह बाद दूल्हे ने पूरे वंश को उतारा मौत के घाट 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!