Bhopal News: तेरहवीं कार्यक्रम में गांव गया तो चोरों ने मकान का ताला तोड़ा

Share

Bhopal News: तीन दिन बाद वापस आकर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, सोने—चांदी के जेवरात नकदी समेत हजारों रुपए का माल बटोर ले गए चोर

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। परिवार में तेरहवीं कार्यक्रम में गए एक मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। चोरी की वारदात तीन दिन पहले हुई थी। जिसकी जानकारी पीड़ित परिवार को रिश्तेदारों ने दी थी। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब 85 हजार रुपए बताई है।

मुलताई से लौटकर सीधे थाने पहुंचा पीड़ित

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 10—11 फरवरी की दरमियानी रात को अंजाम दी गई। जिसकी शिकायत 14 फरवरी को थाने पहुंचकर पूरनलाल पंवार (Puranlal Pawar) पिता स्वर्गीय खेमचंद्र पंवार उम्र 63 साल ने दर्ज कराई। वह मूलतः मुलताई का रहने वाला है। फिलहाल छोला मंदिर स्थित सिद्धी विनायक कॉलोनी (Siddhi Vinayak Colony) में रहता है। वह ड्रायवरी का काम करता हैं। पूरनलाल पंवार पिता की तेरहवीं कार्यक्रम में 10 फरवरी को घर में ताला लगाकर मुलताई गया था। उसे अगले दिन भतीजे दिलीप पंवार (Dilip Pawar) ने फोन पर बताया कि उसके मकान का ताला टूटा है। जिसके बाद पूरन लाल पंवार 14 फरवरी को घर पहुंचे। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात नगदी 45 हजार रुपए सहित करीब 85 हजार रुपए का माल ले गए। पुलिस ने 98/24 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मुकदमा) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पुश्तैनी संपत्ति बेचने पर भिड़े दो गुट
Don`t copy text!