Bhopal Stolen News: वेटरनरी डॉक्टर के मकान पर बदमाशों ने धावा बोला

Share

Bhopal Stolen News: सोने चांदी के जेवरात नगदी समेत हजारों रुपए का माल बटोरा

Bhopal Stolen News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। राजधानी भोपाल में चोरी की वारदातें थम नहीं रही। ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Stolen News) के कोलार इलाके से सामने आया हैै। बदमाशों ने वेटरनरी डॉक्टर के मकान में धावा बोला था। बदमाश सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत हजारों रुपए का माल बटोर ले गए। इधर, किसान का ट्रैक्टर चोरी चला गया है।

इंदौर में है पदस्थ

कोलार थाना पुलिस ने बताया कि संजय कुमार गौर (Sanjay Kumar Gour) उम्र 60 साल निवासी एचआईजी ललिता नगर में रहते है। उन्होंने 28 दिसंबर सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे मकान में चोरी होने की एफआईआर दर्ज कराई हैं। पुलिस ने धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है। एएसआई विनोद द्विेदी (ASI Vinod Dwedi) ने बताया संजय कुमार गौर इंदौर (Indore) शहर के सरकारी अस्पताल में वेटरनरी डॉक्टर हैं। इंदौर में वह सरकारी मकान में रहते है। पत्नी—बेटा भोपाल में रहते हैं। पत्नी कुछ दिन पहले ही इंदौर चली गई थी। मां के जाने के बाद बेटा भी 17 दिसंबर को मकान का ताला बंद कर इंदौर निकल गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए

पेड़—पौधों में पानी देने आई थी नौकरानी

जांच अधिकारी ने बताया शनिवार दोपहर घर में काम करने वाली बाई पेड़—पौधों में पानी देने आई थी। तब उसने मकान का ताला टूटा देखा था। बाई ने फोन करके चोरी की जानकारी दी थी। संजय परिवार के साथ सोमवार घर लौटे तो अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का सामान फर्श पर बिखरा हुआ था। अलमारी में रखा 16 हजार रूपए नगदी, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, अंगूठी, चांदी के बर्तन समेत 66 हजार रुपए का माल चोरी गया हैं। इधर, बिलखिरिया थाना पुलिस ने महेश पाटीदार उम्र 40 साल की शिकायत पर वाहन चोरी (Bhopal Stolen News) का मुकदमा दर्ज किया हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बैरसिया में दो व्यक्तियों की पेड़ पर लटकी मिली लाश

घर के सामने से चोरी हुआ वाहन

महेश (Mahesh Patidar) ने बताया वह ग्राम जमुनिया गांव का रहने वाला है। वह खेती किसानी करता हैं। घर के बाहर रोड़ किनारे उसका ट्रैैक्टर खड़ा था। रविवार सुबह तक ट्रैक्टर खड़ा हुआ था। सोमवार देखा तो उस जगह वह नहीं दिखा। दिनभर इधर—उधर देखने के बाद रात आठ बजे थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 379 (खुले स्थान से वाहन चोरी) का मामला दर्ज किया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!