Bhopal News: डाक विभाग के कर्मचारी के सूने घर का दिनदहाड़े ताला तोड़ा

Share

Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत डेढ़ लाख रुपए का माल समेट ले गए बदमाश

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। डाक विभाग के एक कर्मचारी का सूना मकान चोरों के निशाने पर आ गया। बदमाशों ने दिनदहाड़े उसका ताला चटका दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। बदमाश सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत करीब डेढ़ लाख रुपए का माल बटोर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर संदिग्धों की धरपकड़ शुरु कर दी है।

सामान की सूची बताने में पुलिस को आया पसीना

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 6 फरवरी की दोपहर 1 बजे हुई थी। जिसकी शिकायत थाने पहुंचकर जगदीश भार्गव (Jagdish Bhargav) पिता बाबूलाल भार्गव उम्र 46 साल ने दर्ज कराई है। वह अवधपुरी स्थित वेदवती कॉलोनी (Vedwati Colony) में रहते हैं। वह डाक विभाग (Post Office) में जॉब करते हैं। जगदीश भार्गव घर में ताला लगाकर आफिस गए थे। वापस आए तो घर का ताला टूटा मिला। घर के अंदर अलमारी का सामान बिखरा था। उसके भीतर ही सोने—चांदी के जेवरात थे जो उन्हें नहीं मिले। पुलिस ने चोरी गए जेवरात की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई है। हालांकि चोरी गई संपत्ति का ब्यौरा मांगा तो पुलिस को पसीना आ गया। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल आशीष भार्गव कर रहे हैं। पुलिस ने 38/24 धारा 454/380 (दिनदहाड़े ताला तोड़कर माल चोरी करने का मुकदमा) दर्ज किया। सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध चोर कैद भी हुए हैं। जब वे वारदात को अंजाम दे रहे थे तब डाक विभाग में तैनात कर्मचारी की पत्नी बाजार गई हुई थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: खूनी बदला, बोरे में भरकर फेंकी लाश
Don`t copy text!