Bhopal News: पूछताछ के लिए पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पुलिस को यकीन वारदात को उन्होंने अंजाम दिया
भोपाल। निर्माणाधीन वृंदावन होटल में चोरी की वारदात हुई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। यहां होटल बनाने का काम चल रहा था। जिसके लिए वहां वॉयर इंस्टाल करने का काम चल रहा था। जिसे संदिग्ध उठाकर ले गए।
इन व्यक्तियों से चल रही पूछताछ
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 17 मई की दोपहर लगभग बारह बजे हुई। जिसकी शिकायत सुनील कुमार (Sunil Kumar) पिता रामजन्म सिंह उम्र 48 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह सहारा स्टेट (Sahara Estate) में रहते हैं। वह वृंदावन होटल (Vrindavan Hotel) में स्टोर कीपर की जॉब करते हैं। सुनील कुमार ने बताया कि वृंदावन गार्डन के पीछे होटल का निर्माण चल रहा है। जिसमें पॉलिकैप कंपनी के वायर के बंडल रखे हुए थे। जिनको कोई चोरी कर ले गया। चोरी गए सामान की पुलिस ने कीमत 80 हजार रुपए बताई है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों आकाश और कांशीराम को हिरासत में लिया है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल पवन सिंह त्रिपाठी (HC Pawan Singh Tripathi) कर रहे हैं। पुलिस ने 185/24 धारा 454/380 (दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।