Bhopal Crime News: होटल से बच्चा ले भागा जेवरात

Share

Bhopal Crime News:  भोपाल के राजहंस होटल में आयोजित शादी समारोह में देहरादून से आई थी महिला

Bhopal Crime News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के मिसरोद इलाके में चोरी की एक वारदात हुई है। घटना होटल राहजंस की है जहां एक शादी समारोह चल रहा था। इसमें शामिल होने देहरादून से भोपाल में एक महिला आई थी। उसका जेवरों से भरा बैग चोरी हो गया है। होटल के सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि एक नाबालिग बैग ले जा रहा है।

फोटो खिंचवाते वक्त हुई वारदात

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार स्वाति जैन (Swati Jain) पति प्रवेश जैन (38) देहरादून की निवासी हैं। वह शाहपुरा में रहने वाले अनुगृह जैन की शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। घटना 16 फरवरी की रात साढ़े दस बजे की है। ​जिसकी रिपोर्ट 16—17 फरवरी की दरमियानी रात लगभग दो बजे दर्ज की गई है। वारदात के वक्त महिला ने अपना बैग कुर्सी पर रख दिया था। फिर वह अनुगृह तथा उनकी पत्नी सोम्या के साथ फोटो खिंचवाने लगीं। कुछ देर में महिला अपनी कुर्सी के पास लौटी तो उनका हैंड बैग गायब था। बैग में सोने चांदी के जेवरात, पांच हजार की नकदी, तीन मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड व अन्य दस्तावेज मौजूद थे। शादी की वीडियो चैक करने पर देखा एक बच्चा उनका बैग चोरी कर ले जा रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के लिए पुलिस ने नेता जी को घर से निकलने ही नहीं दिया, नजरबंद नेता ने जब कैमरे में बोला तो यह हाल हुआ

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: फसल कटाई के लिए आ रहा हार्वेस्टर पलटा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!