Bhopal GRP News: भोपाल रेलवे स्टेशन में दो महिलाओं के साथ वारदात 

Share

Bhopal GRP News: रेल्वे स्टेशन के वैटिंग रुम से महिला का पर्स चोरी, वहीं राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ते वक्त सोने का ब्रेसलेट निकाला

Bhopal GRP News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। राजधानी का मुख्य रेलवे स्टेशन सुरक्षा के मामले में भगवान भरोसे हैं। यह बात हम यूं ही नहीं कर रहे। दरअसल, भोपाल रेलवे स्टेशन और उसके आस—पास पिछले एक महीने से कई गैंग सक्रिय है। वह स्टेशन (Bhopal GRP News) पहुंचने वाले यात्रियों के सामान को चोरी कर रहा है या फिर छीनकर ले जा रहा है। ऐसे ही दो घटनाएं एक बार फिर महिलाओं के साथ हुई है। यहां रेलवे स्टेशन के वैटिंग रुम से महिला का पर्स चोरी कर लिया गया है।

इनके साथ हुई वारदातें

पुलिस सूत्रों के अनुसार पहली एफआईआर इंदौर(Indore)  निवासी जीतेश गोयल (Jitesh Goel) ने दर्ज कराई। वह 20 जुलाई को पत्नी बीना गोयल (Beena Goel) के साथ दिल्ली जा रहा था। जिसके लिए भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर तीन से उसने राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) 22691 ट्रेन पकड़ी थी। एसी कोच पर चढ़ते वक्त बीना गोयल के हाथ में पहना सोने का ब्रैसलेट किसी चोर ने निकाल लिया। जिसकी रिपोर्ट दिल्ली से आकर उन्होंने 24 जुलाई को थाने में दर्ज कराई। इसी तरह दूसरी घटना भोपाल रेलवे स्टेशन में स्थित प्लेटफॉर्म नंबर छह में बने वैटिंग रुम में हुई। यहां गुना निवासी कन्या बाई (Kanya Bai) 24 जुलाई को गुना से भोपाल आई थी। ट्रेन से उतरने के बाद रात अधिक होने के चलते वैटिंग रुम में सोने चली गई। वह सुबह पांच बजे उठी तो बैग में रखा छोटा पर्स उसे नहीं मिला। जिसमें दो चांदी के चूड़े रखे हुए थे। पुलिस ने उसकी कीमत 17 हजार रुपए बताई है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   PM Modi Speech: IPS Probationers से कहा रूल और रोल में अंतर को जानिए
Don`t copy text!