Bhopal News: आठ दिन पहले हुई चोरी की एफआईआर अब दर्ज

Share

Bhopal News: लगभग साढ़े तीन साल भोपाल कमिश्नर रहे एसबी सिंह के मैरिज गार्डन में हुई थी वारदात

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal News) में आठ दिन पहले एक मैरिज गार्डन में चोरी की घटना हुई है। जिसकी एफआईआर अब दर्ज की गई है। जिस मैरिज गार्डन में यह घटना हुई वह पूर्व भोपाल कमिश्नर (Former Bhopal Commissioner) का है। चोर शादी में मिले उपहार समेत अन्य सामान बटोर ले गए थे। इधर, टूर एंड ट्रेवल्स संचालक के मकान में चोरी की वारदात (Bhopal Theft Case) हुई है। इस घटना की जांच हबीबगंज थाना पुलिस कर रही है। चोर सोने—चांदी के जेवरात, नगदी समेत अन्य सामान ले गए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली है।

सुबह आई थी याद

खजूरी थाना पुलिस ने मंगलवार शाम लगभग छह बजे 605/21 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी) की एफआईआर दर्ज की है। शिकायत ​अनिमेष कुमार शाह पिता कृष्णकांत कुमार शाह उम्र 31 साल ने दर्ज कराई है। वह गौतम नगर इलाके में रहते है। अनिमेष कुमार शाह (Animesh Kumar Shah) के साली की शादी थी। शादी के लिए उन्होंने ग्राम भौरी जोड पर स्टेट्स मैरिज गार्डन 22 नवंबर के लिए बुक किया था। यह मैरिज गार्डन एसबी सिंह का है। यह नाम शहर के लिए नया नहीं है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में अफसर रहे एसबी सिंह (SB Singh) मार्च, 2013 से अगस्त, 2016 तक भोपाल संभागायुक्त थे। अनिमे​ष कुमार शाह का परिवार मैरिज गार्डन में बने कमरों में सोने चले गया था। सुबह विदाई के समय अचानक ध्यान आया की कुछ गिफ्ट उन्होंने स्टैज पर छोड़ दिए है। वहां जाकर देखा तो वह नहीं मिले।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: करंट से मासूम बालक की मौत

इंदौर गया हुआ था परिवार

इधर, हबीबगंज थाना पुलिस ने ई—7 अरेरा कॉलोनी निवासी तरंग शर्मा पिता विजय शंकर शर्मा उम्र 31 साल की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार रात लगभग सवा आठ बजे 843/21 धारा 454/380 (दिन में चोरी) का मामला दर्ज किया है। तरंग शर्मा (Tarang Sharma) की चूना भट्टी ​के नजदीक टूर एंड पैकेज का दफ्तर है। वह परिवार के साथ 25 नवंबर को कार से इंदौर शादी में गए थे। वहां से लौटकर देखा की घर का ताला टूटा था। अंदर रखा सामान बिखरा था। अलमारी में रखे सोने के टाप्स, चांदी की पायल, घड़ी कुछ नगदी नहीं मिले। चोरी कई संपत्ति की कीमत पुलिस ने 35 हजार रूपए बताई है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!