Bhopal News: बिजली विभाग के सहायक प्रबंधक के घर 62 हजार रुपए की चोरी

Share

Bhopal News: किस्त में रकम लौटाने का बोलकर एफआईआर से बचता रहा आरोपी

Bhopal News
अशोका गार्डन थाना—फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) अशोका गार्डन इलाके से मिल रही है। यहां एक सिलाई मशीन सुधारने वाला व्यक्ति 62 हजार रुपए लेकर चंपत हो गया। यह रकम बिजली विभाग में सहायक प्रबंधक की थी। आरोपी को फोन लगाया गया तो वह किस्त में रकम लौटाने का बोलकर परिवार को आजकल टालता रहा। नतीजतन, 23 दिन बाद पीड़ित अफसर ने पुलिस से मदद मांगी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

छोला इलाके में मिली लोकेशन

अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार 25 जून की रात लगभग नौ बजे धारा 380 सादा चोरी के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी हामिद (Hameed) नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है। जिसके खिलाफ बिजली नगर निवासी लता ब्रहृमवंशी पति मनोज ब्रहृमवंशी उम्र 34 साल ने शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि वह बिजली विभाग में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात है। पति प्रायवेट नौकरी करते हैं। लता ब्रहृमवंशी (Lata Brahamvanshi) ने बताया कि 2 जून की सुबह साढ़े ग्यारह बजे सिलाई मशीन खराब हो गई थी। आरोपी हामिद कॉलोनी में फेरी लगाकर मशीन सुधारने का काम करता था। उसको मशीन सुधारने के लिए बुलाया था। इस दौरान पीड़िता बच्चे को लेकर शौच कराने गई थी। तभी आरोपी ने पर्स मेें रखे नकदी 62 हजार रुपए चोरी कर लिए थे।

यह भी पढ़ें: किसानों का साथ देने वाली राजनीतिक पार्टियों के दावों की कलई खोलता यह एक मामला, जिसमें 200 से अधिक किसान न्याय के लिए भटक रहे हैं

यह भी पढ़ें:   Bhopal Kidnapping Case: जिस हाथ से तमाचा मारा उसकी हथेलियों में गर्म सिगरेट बुझाई

दामाद ने किया था फोन

मशीन सुधारकर वह चला गया था। उसी दिन पति ने दो हजार रुपए रखने के लिए दिए थे। तब पर्स देखने में नकदी चोरी मिली। उसने हामिद को फोन लगाया। वह आजकल आने का बोलकर टालता रहा। कुछ दिनों बाद हामिद के दामाद का फोन आया। उसने कहा कि परिवार किस्त में रकम लौटा देगा। परिवार ने रिपोर्ट दर्ज न करने की भी लता ब्रहृमवंशी से गुजारिश की थी। परिवार ने रकम नहीं लौटाई तो वह फोन लगाती रही। जब वह नहीं उठाया गया तो परिवार ने पुलिस से मदद मांगी। खबर है कि हामिद को छोला इलाके में देखा गया है। ​जिसको दबोचने के लिए टीम जुटी हुई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
The Crime Info

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!