Bhopal News: मंत्रालय से रिटायर्ड अधिकारी के घर चोरी

Share

Bhopal News: एक महीने के भीतर घर में जो भी बाहर व्यक्ति आया उनकी जानकारी पुलिस ने मांगी, सोने—चांदी के जेवरात हुए हैं गायब

Bhopal News
File Image

भोपाल। मंत्रालय से रिटायर्ड एक अफसर के घर में चोरी हो गई। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। इस घटना में रोचक तथ्य यह है कि मकान का ताला नहीं टूटा। इस कारण पुलिस ने पीड़ित परिवार से एक महीने के भीतर में जो भी बाहरी व्यक्ति उनके यहां पहुंचा उसकी जानकारी मांगी है। ताकि पुलिस संदिग्ध व्यक्ति का पता लगा सके।

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत चंद्रप्रकाश शुक्ला (Chandraprakash Shukla) पिता एनपी शुक्ला उम्र 70 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह कोलार रोड स्थित साईनाथ कॉलोनी (Sainath Colony) में रहते हैं। वे वल्लभ भवन () Vallabh Bhawanसे सेक्टर अधिकारी के पद से रिटायर्ड है। चंद्रप्रकाश शुक्ला के घर से कंगन और दो सोने की चेन और अंगूठी चोरी गई है। उन्होंने 2 मई को घर में रखे जेवरात चेक किए तो वे नहीं मिले थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को आवेदन दिया था। पुलिस ने बताया कि चोरी कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हुआ। इस दौरान चंद्रप्रकाश शुक्ला के मकान की पुताई करने के लिए दो लड़के आए थे। इसके अलावा वाशिंग मशीन सुधारने के लिए भी एक व्यक्ति उनके घर आया था। इस मामले की जांच एसआई रामकुमार सिंह (SI Ramkumar Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने 400/24 धारा 380 (सादा चोरी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: लॉक डाउन खुलते ही पुलिस के लिए “मंगल” वार 
Don`t copy text!