Bhopal News: बीएसएनएल के रिटायर्ड अधिकारी के घर की थी वारदात, दूसरे मकान का ताला टूटने पर जागे पड़ोसियों को देखकर भागे थे चोर

भोपाल। बीएसएनएल के रिटायर्ड अधिकारी के घर हुई चोरी की पहेली अभी तक पुलिस नहीं सुलझा सकी है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को चार संदेहियों के वीडियो फुटेज भी मिले हैं। जिन्होंने कई अन्य मकानों में भी वारदात करने का प्रयास किया था।
यह है पूरा मामला जिसकी सुध ही नहीं ले रहे अफसर
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार पवन कुमार खरे (Pawan Kumar Khare) पिता राजकुमार खरे उम्र 60 साल ने चोरी का प्रकरण 194/25 दर्ज कराया था। वे सनखेड़ी स्थित कलश रॉयल विला (Kalash Royal Villa) कॉलोनी में रहते हैं। पवन कुमार खरे बीएसएनएल (BSNL) के रिटायर्ड अधिकारी भी है। वे घटना के वक्त दमोह (Damoh) जिले में रहने वाली वयोवृद्ध मां के पास अष्टमी पूजा के लिए गए हुए थे। वे जब रास्ते में थे तभी उनकी पत्नी का चोरी होने को लेकर कॉल आया। उन्हें घरेलू काम वाली बाई पूजा वर्मा (Pooja Verma) ने जानकारी दी थी। जिस दिन चोरी हुई उस दिन काम वाली लगभग पौने चार बजे चली गई थी। मकान से 70 हजार रुपए नकद, सोने—चांदी के जेवरात, घड़ी समेत अन्य सामान चोरी गया था। पुलिस अभी तक चोरी गई कुल संपत्ति की कीमत ही नहीं बता सकी है। जिन चोरों ने उनके यहां वारदात की थी वहां से निकलकर वे दूसरे घर में भी घुसे थे। लेकिन, पड़ोसियों के जागने के कारण बदमाश भाग गए थे। चोर वारदात करने के लिए 06—07 अप्रैल की दरमियानी रात लगभग ढ़ाई बजे से सवा तीन बजे तक कैंपस में रहे। निगरानी के लिए लगे कई कैमरों में चार बदमाश दिखाई भी दे रहे हैं। इसी मामले में अभी तक कोलार रोड थाना पुलिस खाली हाथ है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।