Bhopal News: सरकारी टीचर के घर घुसे चोर 

Share

Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात और नकदी ले भागे बदमाश, कॉलोनी में कैमरे लगे है लेकिन नहीं हो रही थी उसमें रिकॉर्डिंग

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सरकारी स्कूल के टीचर के घर चोरी की वारदात हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन, चोरी गई संपत्ति की कीमत अभी नहीं बताई है। जिस कॉलोनी में वारदात हुई वहां कैमरे लगे थे। लेकिन, उसकी रिकॉडिंग अभी चालू नहीं थी।

जहां से इंटर हुए चोर वहां नहीं लगे थे कैमरे

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार वारदात वर्षा कॉलोनी (Varsha Colony) में हुई थी। यहां मुकेश यादव (Mukesh Yadav) का परिवार रहता है। वे सरकारी स्कूल (Government School)  में टीचर है। बैरसिया से करीब दस किलोमीटर दूर ही उनका पुश्तैनी गांव भी है। वे कॉलोनी वाले मकान में ताला लगाकर 10 दिन पहले गांव चले गए थे। वहां से आकर 10 जून को उन्होंने अपना मकान टटोला तो पाया कि चैनल गेट का लगा ताला ठीक था। लेकिन, चोर पिछले दरवाजे से भीतर घुसे थे। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक अरविंद शर्मा (ASI Arvind Sharma) कर रहे हैं। कॉलोनी में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लेकिन, उनमें कोई रिकॉर्डिंग नहीं हो रही है। इसके अलावा यह भी पता चला कि जहां से चोर घर में इंटर हुए वहां कैमरा नहीं लगा है। स्कूल टीचर के घर से सोने—चांदी के जेवरात, टीवी सहित नगदी 8000 रुपए चोरी चले गए हैं। पुलिस ने 388 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक को टक्कर
Don`t copy text!