Bhopal News: हवलदार के घर दो घंटे में साफ

Share

Bhopal News: सोने का हार, मंगलसूत्र, चेन, टॉप्स, दो अंगूठी, आठ लौंग, नकदी सवा लाख रुपए समेत लाखों रुपये का माल बटोरा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में तैनात हवलदार के सूने घर को चोरों ने दो घंटे में साफ कर दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की हैं। हवलदार ताला डालकर परिवार के साथ शादी में गया था। चोरों ने मकान में चप्पे—चप्पे की तलाशी लेने के बाद सोने—चांदी के जेवरात, नगदी समेत लाखों रुपए का माल समेट ले गए।

यह सामान गया है चोरी

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 31 दिसंबर की रात नौ बजे से ग्यारह बजे के बीच अंजाम दी गई थी। जिसकी शिकायत परवेज अनवर (Parvez Anwar) ने दर्ज कराई है। वह पुलिस विभाग में हवलदार है। फिलहाल नेहरू नगर(Nehru Nagar) स्थित पुलिस लाईन में तैनात हैं। वह ऐशबाग स्थित लाजपत राय कॉलोनी में रहते हैं। परवेज अनवर अपने परिवार के साथ परिचित की शादी में कोहेफिजा स्थित फोरसीजन शादी हाल  गए थे। वापस घर लौटे तो ताला टूटा मिला। भीतर अलमारी खुली पडी थी और सामान बिखरा था। अलमारी में रखे सोने—चांदी के जेवरात, नगदी एक लाख बीस हजार रूपये नहीं मिले। चोरी गए सामान की कुल कीमत अभी नही बताई गई। पुलिस ने 001/24 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर नकदी और जेवरात ले जाने का प्रकरण) दर्ज किया है। चोरी गए सामान में सोने का हार, सोने की झुमकी, सोने के बाला लटकन वाले, सोने का हार मोती वाला पैंडल समेत, सोने के झाले, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन पैंडल समेत, दो जोड़ सोने के टॉप्स, तीन पैंडल सोने का और एक जोड़ टॉप्स लटकन वाले, दो महिलाओं की सोने की अंगूठी, सोने के अरेबियन डिजाइन वाले लटकन, सोने की आठ नाक की लौंग, सोने के सुई—धागे वाले एक जोड़, एक जोड़ चांदी की पायल समेत अन्य माल नहीं मिला है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   होप अस्पताल के डॉक्टर के मुंह से निकली खून की उल्टी
Don`t copy text!