Bhopal News: वारदात कब हुई यह परिजनों को नहीं पता, कभी बोले नौकरानी पर शक है फिर कहने लगे कुछ दिन पहले रिनोवेशन का घर में काम कराया था, अब पुलिस सभी को बुलाकर बारी—बारी से कर रही पूछताछ
भोपाल। एसबीआई बैंक के एक अधिकारी के घर चोरी की वारदात हुई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित चार इमली के नजदीक हुई है। यहां बैंक अधिकारियों की कवर्ड कॉलोनी हैं। बैंक अधिकारी के घर कब चोरी हुई यह भी उन्हें नहीं पता। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर संदेहियों का पता लगाने का काम शुरु कर दिया है।
यह बोलकर पुलिस को दी गई है जानकारियां
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार ज्योति सिंह (Jyoti Singh) पति शैलेंद्र प्रताप सिंह उम्र 32 साल की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। वे हबीबगंज स्थित चार इमली के पास एसबीआई बैंक कॉलोनी (SBI Bank Colony) में रहती है। पति शैलेंद्र प्रताप सिंह एसबीआई में अधिकारी हैं। पुलिस ने बताया कि ज्योति सिंह ने 31 अक्टूबर को दीपावली पर जेवरात की पूजा करके उसे अलमारी में रख दिए थे। उनको 24 दिसंबर को देखा तो नहीं मिले। अलमारी में ही दस रूपए के नोट की तीन गड्डी भी थी। इनमें से दो गड्डी भी गायब हैं। चोरी गए जेवरात में चेन और अंगूठी हैं। ज्योति सिंह के घर पर एक नौकरानी आती है। उससे पूछताछ पुलिस ने कर ली है। इसके अलावा चार—पांच दिन पहले रिनोवेशन के लिए बाहर से कुछ लोग मकान में आए थे। मामले की जांच एएसआई जलील खान (ASI Jalil Khan) कर रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल प्रकरण 602/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।