Bhopal News: सेवा सदन स्टाफ नर्स के घर चोरी 

Share

Bhopal News: घर केे भीतर सो रही थी वयोवृद्ध मां, चोरी की नहीं लगी भनक, सोने—चांदी के जेवरात और नकदी ले गए बदमाश

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। घर में घुसकर बदमाश सोने—चांदी के जेवरात और नकदी ले गए। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में हुई है। जब वारदात हुई तब घर में वयोवृद्ध महिला मौजूद थी। हालांकि उन्हें भनक लगी या नहीं इस संबंध में पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

बेटी के आने पर उजागर हुआ राज

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak)  थाना पुलिस के अनुसार भैसाखेड़ी के पास गुरुवर धाम कॉलोनी (Guruvar Dham Colony) है। यहां पुष्पा दामानी (Pushpa Damani) पति दिलीप कुमार दामानी उम्र 52 साल का परिवार रहता है। हालांकि उनका एक घर बैरागढ़ थाना क्षेत्र में भी है। पुष्पा दामानी सेवा सदन अस्पताल (Seva Sadan Hospital) में स्टाफ नर्स की जॉब करती है। पति दिलीप कुमार दामानी (Dilip Kumar Damani) न्यू मार्केट में प्रायवेट नौकरी करते हैं। घटना 23 अप्रैल को दिनदहाड़े अंजाम दी गई। उस वक्त पुष्पा दामानी को उसका पति अस्पताल में छोड़कर न्यू मार्केट (New Market) काम करने चला गया था। दोनों बेटियां स्कूल—कॉलेज चली गई थी। वहां से दोपहर में बेटी गरिमा दामानी (Garima Damani) वापस लौटी तो मकान में सामान बिखरा हुआ था और मोबाइल चोरी था। यह बात उसने पड़ोसियों से मोबाइल लेकर मां को बताई। घर पहुंचने पर देखा तो पता चला कि चोर सोने की चेन, चांदी की पायल, नकदी 15 हजार रुपए भी ले गए हैं। चोरी गई संपत्ति करीब एक लाख रुपए कीमत की है। पुलिस ने इस मामले में 23 अप्रैल को प्रकरण 124/25 दर्ज कर लिया है। जब चोरी की वारदात हुई उस वक्त घर में पुष्पा दामानी की 95 वर्षीय बूढ़ी सास भी थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्रॉपर्टी ब्रोकर के घर दिनदहाड़े चोरों का धावा
Don`t copy text!