Bhopal News: परिवार के साथ औंकारेश्वर गया हुआ था परिवार, चोरी गई संपत्ति की कीमत पर पुलिस मौन

भोपाल। किराना व्यापारी के मकान में चोरी की वारदात हो गई है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा इलाके की है। शाहपुरा में किराना कारोबारी के सूने मकान का ताला चोरों ने चटका दिया। घटना उस वक्त हुई जब वे पूरे परिवार के साथ औंकारेश्वर यात्रा पर थे। फिलहाल पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत नहीं बताई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार ने सोना—चांदी और नकदी चोरी जाना बताया है।
औंकारेश्वर गया हुआ था परिवार
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार गोपाल प्रसाद अग्रवाल (Gopal Prasad Agrawal) पिता हनुमान प्रसाद अग्रवाल उम्र 65 साल किराना कारोबारी है। उनकी रविशंकर शुक्ला मार्केट (Ravishankar Shukla Market) में दुकान है। परिवार यहां शाहपुरा स्थित जय भवानी नगर (Jai Bhawani Nagar) में रहता है। पुलिस ने बताया गोपाल प्रसाद अग्रवाल 18 मार्च को घर में ताला लगाकर चले गए थे। अगले दिन वे औंकारेश्वर से लौटे तो उन्हें ताला टूटा मिला। घर के भीतर सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने घर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। जिन्हें खंगालने का काम पुलिस कर रही है। इसमें कुछ संदेही दिखाई भी दे रहे हैं। मामले की जांच एसआई एसएन साहू (SI SN Sahu) कर रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल का परीक्षण एफएसएल की टीम से भी करा लिया है। जिसकी रिपोर्ट अभी मिलना बाकी है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण 97/25 दर्ज कर दूसरे बिंदुओं पर पड़ताल शुरु कर दी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।