Bhopal News: गायक पत्नी की कराने आया था एमआरआई, उसी दौरान हुई घटना, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। अस्पताल के चैंजिंग रुम में चोरी की वारदात हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। जेपी अस्पताल में स्थित एमआरआई कराते वक्त एक महिला के जेवरात चोरी चले गए। इस संबंध में जांच हबीबगंज थाना पुलिस कर रही है। पीड़िता ने चैंजिंग रुम में जाकर एमआरआई कराने से पहले जेवरात उतारे थे।
एमआरआई कराते समय हुई यह वारदात
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार परवेज खान (Parvez Khan) पिता नसीम खान उम्र 35 साल टीलाजमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना क्षेत्र में रहता है। वह गायक कलाकार है। परवेज खान की पत्नी अक्शा खान (Aksha Khan) को पेट में दर्द उठा था। इस कारण वह उसको लेकर 19 फरवरी को जेपी अस्पताल में आया। यहां डॉक्टर ने अक्शा खान के एमआरआई (MRI) टेस्ट लिख दिया। वह एमआरआई कराने के लिए पहुंची तो स्टाफ ने जेवरात उतारने की सलाह देते हुए चैंजिंग रुम में भेज दिया। जेवरात उतारकर उसने पति को दे दिए। इसी दौरान पत्नी को घबराहट होने लगी। उसने जेवरात, मोबाइल समेत अन्य सामान टेबल पर रख दिया। वह कुछ देर बाद बाहर आया तो बाकी सामान वहां रखा था लेकिन सोने के जेवरात नहीं मिले। पुलिस ने चोरी गए जेवरात की कीमत 30 हजार रुपए बताई है। हबीबगंज थाना पुलिस ने प्रकरण 109/25 दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एएसआई संतोष मरकाम (ASI Santosh Markam) कर रहे हैं। पुलिस ने जांच के बाद यह प्रकरण दर्ज किया है। इसके लिए पीड़ित को दो बार थाने के चक्कर भी लगाना पड़े। पुलिस आरोपी का पता लगाने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।