Bhopal News: शहर के बाहरी सीमा में बने बंगले और घर बदमाशों के निशाने पर नहीं दिख रहा पुलिस का एक्शन प्लान
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) शहर में हो रही चोरियों से जुड़ी है। ताजा मामला एमपी के रिटायर्ड मुख्य सचिव के फार्म हाउस में हुई चोरियों से जुड़ा है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की गश्त प्रणाली को फिसड्डी साबित कर दिया है।
नौकर ने दर्ज कराई एफआईआर
भोपाल के चारों तरफ आलीशान कॉलोनियां तन गई है। यह कॉलोनियां मिसरोद, पिपलानी, रातीबड़, खजूरी सड़क, अवधपुरी और कोलार इलाके में हैं। इन इलाकों में से चोर मिसरोद, पिपलानी, कोलार को निशाना बना चुके हैं। ताजा घटना को चोरों ने रिटायर्ड सीएस अवनि वैश्य (Retired Avani Vaishya) के यहां अंजाम दिया। फार्म हाउस में नौकर और सिक्योरिटी गार्ड होने के बावजूद चोरी होने को लेकर शक भी पैदा करता है। पुलिस ने दयाराम मस्कोले पिता तेज सिंह मस्कोले उम्र 40 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। घटना 29 अगस्त की रात आठ बजे हुई थी। दयाराम मस्कोले (Dayaram Maskole) फार्म हाउस के सर्वेंट क्वार्टर में ही रहता है। चोर दो नेकलेस, सोने की चार चूड़ी, एक सोने का कड़ा, एक झुमकी, 300 डॉलर और पाउंड चोरी कर ले गए हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।