Bhopal GRP News: तेलंगाना एक्सप्रेस के एसी कोच में चोरी 

Share

Bhopal GRP News: केस डायरी पर कायमी के लिए एक महीने से तीन थानों के चक्कर काट रही, सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत दो लाख रुपए का चोरी गया है माल

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन ​टीसीआई

भोपाल। भारतीय रेलवे में यात्रा करना है तो अपने माल की सुरक्षा की खुद को जिम्मेदारी उठानी होगी। दरअसल, भारतीय रेलवे ट्रेनों में यात्रियों के माल की सुरक्षा की कोई गारंट नहीं देती है। यह बात हम यूं ही नहीं बोल रहे। दरअसल, भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) ने एक चोरी का मामला दर्ज किया है। जिसमें करीब दो लाख रुपए का माल चोरी गया है। यह मामला दर्ज करने के लिए केस डायरी इस थाने से उस थाने में भेजी जा रही थी। ऐसा तीन थानों के बीच चल रहा था। आखिरकार भोपाल जीआरपी ने प्रकरण दर्ज करने का निर्णय लिया।

इन थानों में घुमती रही केस डायरी

पुलिस सूत्रों के अनुसार इससंबंध में पहले वर्धा जीआरपी ने जीरो पर प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद उसे नागपुर जीआरपी (Nagpur GRP) को भेजा गया। नागपुर जीआरपी ने प्रकरण को मध्यप्रदेश के बीना स्टेशन का मानते हुए बीना जीआरपी (Beena GRP) को भेज दिया। बीना जीआरपी ने प्रकरण को भोपाल जीआरपी के पास भेज दिया। आखिरकार 27 अगस्त को भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) ने प्रकरण 1077/24 दर्ज करने का निर्णय लिया। चोरी की यह घटना 24 जुलाई को तेलंगाना एक्सप्रेस (Telangana Express) के एसी कोच में हुई थी। पीड़ित नागपुर में रहता है और भारतीय रेलवे (Indian Railway) में तैनात हैं। उसका परिवार ट्रेन में यात्रा कर रहा थां तभी लेडीज पर्स चोरी चला गया। जिसमें सोने—चांदी के जेवरात, मोबाइल के अलावा नकदी रखी हुई थी। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत दो लाख रुपए बताई है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दुकान में घुसकर नकदी ले गए बदमाश 
Don`t copy text!