Bhopal News: सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी

Share

Bhopal News: दिल्ली स्थित बीएसएफ में तैनात जवान के घर हुई वारदात

Bhopal News
रातीबड़ थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। दिल्ली में तैनात बीएसएफ जवान के मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात हुई है। यह घटना भोपाल सिटी (Bhopal News) में स्थित रातीबड़ इलाके की है। चोर मकान से सोने—चांदी के जेवरात नकदी समेत करीब एक लाख रुपए का माल बटोर ले गए।

एक अन्य चोरी की वारदात हुई थी

रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार 27 जनवरी की अपरान्ह चार बजे 51/22 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया गया है। घटना स्वास्तिक विहार कॉलोनी में हुई है। शिकायत मयंक बाध पिता स्वर्गीय सुनील बाध उम्र 26 साल ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे दिल्ली में स्थित बीएसएफ (Delhi BSF) में तैनात हैं। मयंक बाध (Mayank Badh) का भतीजा पिछले एक महीने से रेनबो चिल्ड्रन अस्पताल (Rainbow Children Hospital) में भर्ती है। इस कारण वे अस्पताल में थे। मकान सूना पाकर इस बीच बदमाशों ने वारदात की। मकान से सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत 85 हजार रुपए का माल चोरी गया हैं। इससे पहले भी इसी कॉलोनी में एक अन्य चोरी की वारदात हुई थी। जिसका खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जहांगीराबाद की फिर तंग गली में चोरी 
Don`t copy text!