Bhopal News: पूर्व विधायक का मामला था तो जल्द हो गया खुलासा 

Share

Bhopal News: सामान्य किसानों को फसल की बुआई और कटाई में इतनी रकम नहीं मिलती जितनी पूर्व विधायक के घर से चोरी हुई, चार आरोपियों से आठ लाख रुपए का माल बरामद

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पूर्व विधायक सविता दीवान के घर से 15 लाख रुपए चोरी गए थे। उनका आवास रिवेयरा टाउन में हैं मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना पुलिस कर रही थी। जांच के बाद पुलिस ने करीब सवा छह लाख रुपए नकद बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा आरोपियों ने सामान खरीद लिया ​था जिसको जब्त कर लिया गया है। चोरी गई रकम पूर्व विधायक को उनके भाई ने मकान बनाने के लिए दी थी। हालांकि जिस दिन वारदात हुई थी उस दिन चोरी गई रकम का खुलासा पुलिस ने नहीं किया था।

यह है आरोपी जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों ने रकम डेढ़ महीने में चोरी की थी। पुलिस ने इस मामले में मां—बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। वे पूर्व विधायक के आवास में काम करते थे। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट सविता दीवान (Savita Deewan) पति आरडी शर्मा उम्र 58 साल की शिकायत पर दर्ज की थी। वे रिवेयरा टाउन (Riviera Town)  के फेज—2 में रहते थे। घटना के वक्त सविता दीवान अपनी बेटी के साथ मनाली घूमने गई थी। उसने घर की चाबी नौकरानी को दे रखी थी। वहां से लौटी तो उसे साढ़े तेरह लाख रुपए गायब मिले। जिस पर पुलिस ने प्रकरण 503/2024 दर्ज कर लिया था। इस मामले में संदेही नौकरानी तनू शर्मा (Tanu Sharma) थी। उसने कुछ दिन पुलिस को काफी घुमाया। फिर उसके हर पुराने और नए हरकतों पर निगाह रखी गई। उसने पूछताछ में कबूला कि वारदात छोटी बहन पलक शर्मा (Palak Sharma) की मदद से की थी। चोरी की कुछ रकम उसने मां सोना शर्मा (Sona Sharma) को दी थी। इसके अलावा रीवा (Rewa) में रहने वाले प्रेमी निखिल पटेल (Nikhil Patel) को डिजीटल ट्रांसफर किए थे। आरोपियों से छह लाख 30 हजार रूपये नकद और एक लाख 70 हजार रूपये का घरेलू सामान जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में तनु शर्मा पति अभिमन्यु दुबे उम्र 22 है। इसी तरह उसकी छोटी बहन पलक शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 18 साल, मां सोना शर्मा पति ओमप्रकाश शर्मा उम्र 40 साल है। तीनों राहुल नगर (Rahul Nagar) मल्टी में रहती है। ज​बकि चौथा आरोपी निखिल पटेल पिता रामनिवास पटेल है। वह रीवा जिले के कोतवाली स्थित लखोरी बाग में रहता है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला ने पार्षद से मांगी मदद फिर भी नहीं माना 
Don`t copy text!