Bhopal News: दुकान में काम करने वाले दो कर्मचारी चोरी छुपे सौंदर्य प्रसाधन के सामान वॉशिंग पाउडर के कार्टन में भरकर ले जाते धराए

भोपाल। रिलायंस स्मार्ट बाजार में चोरी की वारदात हो गई है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है। अयोध्या नगर स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार में चोरी की वारदात हुई। इसे उसी जगह पर काम करने वाले दो कर्मचारियों ने अंजाम दिया। आरोपियों की यह करतूत कैमरे में कैद हो गई है। उन दोनों पर निगाह सामान गायब होने के चलते कई दिनों से रखी जा रही थी।
आरोपी कैमरे में हुए कैद
अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले में रामकिशन धाकड़ (Ramkishan Dhakad) पिता कमल सिंह धाकड़ उम्र 24 साल और घनश्याम यादव (Ghanshyam Yadav) पिता छगन लाल यादव उम्र 25 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी नरेला जोड़ में स्थित रिलायंस मार्ट बाजार (Reliance Smart Market) में जॉब करते हैं। यह दोनों जिस जगह पर तैनात थे वहां से कुछ समय से सामान चोरी हो रहा था। जिस कारण इन दोनों पर निगाह रखी जा रही थी। आरोपियों ने एरियल वॉशिंग पाउडर के डिब्बों में सौंदर्य प्रसाधन का सामान इकट्ठा करके रख रहे थे। रामकिशन धाकड़ और घनश्याम यादव उस माल को 27 मार्च को रात दस बजे ले जाने लगे। इसी बीच सिक्योरिटी गार्ड राजेश बैरागी (Rajesh Bairagi) ने उन्हें दबोच लिया। यह सूचना तुरंत रिलायंस मार्ट के मैनेजर नितेश शर्मा (Nitesh Sharma) पिता अजय शर्मा उम्र 31 साल को दी गई। उन्हें पकड़कर अयोध्या नगर थाने लाया गया। पुलिस ने अयोध्या नगर स्थित अहिंसा विहार (Ahinsa Vihar) निवासी नितेश शर्मा की शिकायत पर प्रकरण 156/25 दर्ज कर लिया है। वह मूलत: हरदा (Harda) जिले का रहने वालाा है। पुलिस ने बताया गिरफ्तार आरोपी ऐशबाग थाना (Aishbag) क्षेत्र में रहते हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने करीब 40 हजार रुपए का माल चोरी करके उसे ले जा रहे थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।