Bhopal News: सेंट्रल स्कूल के टीचर का पर्स चोरी 

Share

Bhopal News: बीसीएलएल की लो फ्लोर बस में यात्रा करते वक्त हुई वारदात

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। सेंट्रल स्कूल के एक टीचर का पर्स चोरी चला गया। जिसमें नकदी के अलावा कई अन्य कीमती कागजात रखे थे। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस यात्री बस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने का दावा कर रही है।

पर्स में रखा हुआ था यह कीमती सामान

मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 10 जून को हुई थी। जिसकी शिकायत 98/23 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी का प्रकरण) दर्ज किया गया है। रिपोर्ट थाने पहुंचकर केशव हरसे (Keshav Harse) पिता स्वर्गीय हरगोविंद हरसे उम्र 57 साल ने दर्ज कराई। वे अयोध्या नगर स्थित अभिनव एंकलेव (Abhinav Enclave) के छत्तीसगढ़ कॉलोनी में रहते हैं। केशव हरसे ने बताया कि वे केंद्रीय विद्यालय (Central School) में टीचर हैं। वे आशिमा मॉल (Ashima Mall) से रेलवे स्टेशन जाने के लिए बीसीएलएल (BCLL) की बस में सवार हुए थे। जब वे अल्पना तिराहे पर उतरे तो उनका पर्स जेब में नहीं था। पर्स में सफारी और बाइक के रजिस्ट्रेशन कार्ड, एसबीआई बैंक का कार्ड, आधार कार्ड, लायसेंस के अलावा नकदी सात हजार रूपए नहीं थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घर के सामने से हटने बोला तो पुजारी से मारपीट
Don`t copy text!