Bhopal News: निर्माणाधीन मल्टी की छत पर रखा हुआ था सामान, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
भोपाल। कांग्रेस के पूर्व पार्षद और टॉकीज संचालक की मल्टी से सामान चोरी चला गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर में स्थित जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर संदेहियों की तलाश शुरु कर दी है।
ऐसे पता चला था चोरी का
जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 25 दिसंबर, 2023 से 9 जनवरी, 2024 के बीच अंजाम दी गई थी। शिकायत अजीज उद्दीन (Aziz Uddin) पिता स्वर्गीय जमीलउद्दीन उम्र 68 साल ने दर्ज कराई है। वह जहांगीराबाद स्थित जिंसी के नजदीक पेवंदीपुरा (Pewandipura) में रहते हैं। अजीज उद्दीन पूर्व पार्षद है और कांग्रेस नेता भी है। उनकी जहांगीराबाद इलाके में राज टॉकीज (Raj Talkies) भी है। टॉकीज के पीछे ही बहुमंजिल फ्लैट है। जिसका निर्माण चल रहा है। उसी मल्टी की छत पर 2000 लीटर पानी की टंकी, नल की टोंटी, शॉवर, प्लम्बिंग का सामान रखा था। यह सामान उन्हें नहीं मिला तो पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने चोरी गए सामान की कीमत 30 हजार रुपए बताई है। पुलिस ने 10/24 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी का मुकदमा) दर्ज किया है। अजीज उद्दीन ने पुलिस को बताया कि अधिकांश सामान पर राज टॉकीज लिखा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।