Bhopal News: ईद की खरीददारी के लिए जोड़ रखी रकम घर से हुई गायब
भोपाल। खुले मकान में घुसकर शातिर चोर नकदी 10 हजार रूपए ले गए। यह रकम ईद की खरीददारी के लिए परिवार ने जोड़ रखी थी। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद इलाके की है। पुलिस ने इस मामले में सादा चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। घटना के बाद पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई थी। इस कारण एफआईआर दर्ज कराने में उसे देरी हो गई।
बाजू वाले कमरे में सो रही थी बेटी
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस केे अनुसार 21 अप्रैल को 204/23 धारा 380 सादा चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। जिसकी शिकायत थाने में रिहाना उर्फ पारो बाजी (Rihana@Paro Baji) पति स्वर्गीय आदिल रसीद उम्र 50 साल ने दर्ज कराई। वे आशीर्वाद अस्पताल (Ashirwad Hospital) के नजदीक मलका टॉवर (Malka Tower) में स्थित फ्लैट में रहती है। चोरी की वारदात 18 अप्रैल की दोपहर लगभग पौने दो बजे हुई थी। घटना वाले दिन रिहाना फ्लैट के नीचे किराना दुकान में खोपरा वापस करने गई थी। घर का गेट बाहर से लगाकर वे चली गई। भीतर उनकी बेटी जेनब कूलर चलाकर सो रही थी। दस मिनट बाद रिहाना वापस आई तो गेट खुला था। भीतर पर्स में रखे 10 हजार रूपए गायब थे। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसलिए थाने में उस दिन उन्होंने जानकारी नहीं दी थी। ऐसा पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।