Bhopal News: नकदी से भरा पर्स चोरी 

Share

Bhopal News: पुलिस सामान बेचने वाले कारोबारी की बहन के साथ वारदात, मामले में संदेही ऑटो चालक की तलाश

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन ​टीसीआई

भोपाल। पुलिस विभाग की सामग्री बेचने वाले एक कारोबारी की बहन का पर्स चोरी चला गया। इस संबंध में भोपाल (Bhopal News) के कोलार रोड थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। मामले में संदेही ऑटो चालक की जानकारी जुटाई जा रही है। उसके ऑटो में ही पीड़ित वृद्ध और उनकी वयोवृद्ध मां सफर करके अपने घर पहुंची थी।

एफआईआर में हुई देरी की वजह नहीं बताई

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार ऑटो में वृद्धा ने नोट गिने थे। ऐसा करते हुए ऑटो चालक ने देख लिया था। इसके बाद मां—बेटी की मदद करने के नाम पर उसने लिफ्ट तक सामान भी पहुंचाया। लेकिन, उसके बाद जब बैग तलाशा तो वह नहीं मिला। मामले की जांच अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) कर रहे हैं। शिकायत मंदाकिनी शिर्डीपुरम निवासी 62 वर्षीय सरिता राय (Sarita Rai) ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि घटना 09 फरवरी को हुई थे। वे जहांगीराबाद स्थित पीएचक्यू के नजदीक पुलिस सामान की दुकान से सवार हुई थी। उनके साथ 85 वर्षीय वयोवृद्ध मां भी थी। शिर्डीपुरम में ऑटो चालक ने वृद्ध मां—बेटी की मदद करने की बात कही और लिफ्ट के पास बैग रखवाया। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो उसमें केवल आखिरी का नंबर दिखाई दिया। पुलिस ने 131/24 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी करने का प्रकरण) दर्ज किया। यह प्रकरण 23 फरवरी की शाम लगभग साढ़े पांच बजे दर्ज किया गया। पुलिस ने एफआईआर में हुई देरी की वजह नहीं बताई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: खेल—खेल में पर्दा बन गया कफन
Don`t copy text!