Bhopal News: स्टोन दुकान से मोबाइल चोरी 

Share

Bhopal News: सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध, पुलिस लगा रही संदेहियों का पता

Bhopal News
जहांगीराबाद थाना, जिला भोपाल—फाईल फोटो

भोपाल। स्टोन दुकान से मोबाइल चोरी हो गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। जिस दुकान पर वारदात हुई वहां कैमरा भी लगा था। जिसमें एक महिला और उसके साथ बच्चे मोबाइल ले जाते हुए दिख रहे हैं।

यह बोलकर आए थे दुकान में

जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 30 अप्रैल की शाम लगभग सात बजे की है। जिसकी शिकायत मोहम्मद दुर्रानी (Mohammed Durrani) पिता मसूर दुर्रानी उम्र 26 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह जहांगीराबाद स्थित जिंसी चौराहा में रहते हैं। मोहम्मद दुर्रानी की ताज स्टोन (Taj Stone Shop) नाम से जिंसी चौराहा पर दुकान है। दुकान के काउंटर पर मोबाइल रखा था। तभी दुकान पर दो महिलाएं और बच्चे आए। वे उनसे भीख मांग रहे थे। जिस कारण उन्होंने चिल्लर भी उन्हें दे दी। वे कब मोबाइल उठा ले गए इस बात का आभास भी उन्हें नहीं हुआ। जब उन्होंने सीसीटीवी खंगाला तो वे लोग चोरी करते नजर आए। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह (HC Gopal Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने 175/24 धारा 379 (खुले स्थान से मोबाइल चोरी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   जेके अस्पताल का आईटी मैनेजर बेच रहा था आठ गुना महंगा इंजेक्शन
Don`t copy text!