Bhopal News: दो स्थानों से सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत पांच लाख रुपए का माल चोरी
भोपाल। आर्मी से रिटायर्ड अधिकारी के सूने मकान में चोरों की घटना (Bhopal Theft News) हुई है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। वारदात के दौरान पीड़ित परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में शहर से बाहर गए थे। इधर, वयोवृद्ध महिला के मकान में दिन दहाड़े चोरी की वारदात (MP Robbery Case) हुई है। घटना निशातपुरा स्थित विवेकानंद कॉलोनी की है। दोनों स्थानों से चोरों ने सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत पांच लाख रुपए से अधिक का माल बटोर ले गए हैं।
गुना शादी में गया था परिवार
कोहेफिजा थाना पुलिस ने मंगलवार रात लगभग साढ़े नौ बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है। शिकायत इंद्र बिहार कॉलोनी निवासी राज नारायण श्रीवास पिता स्वर्गीय प्रेम नारायण श्रीवास उम्र 60 साल ने दर्ज की है। वह आर्मी से रिटायर्ड अधिकारी हैं। घटना के दौरान वह परिवार के साथ 18 नवंबर को घर में ताला लगाकर रिश्तेदार की शादी में गुना गए थे। वहां से लौटने पर देखा दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर रखा सामान बिखरा था। घर से कैमरा, घड़ी, सोने के जेवर, नगदी करीब 2 लाख 70 हजार रूपए नहीं मिली। नगदी मकान की रजिस्ट्री, बिजली का बिल और टैक्स जमा करने के लिए रखी थी। कोहेफिजा पुलिस ने 795/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इधर, निशातपुरा पुलिस ने शाम लगभग साढ़े पांच बजे 82 वर्षीय कंचन बाई पति स्वर्गीय सीताराम ने चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। घटना 19 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे की है। पीड़िता घर से बाहर बने बाथरूम में नहाने गई थी। उसी बीच चोर घर में घुसे और वहां से सोने की चूडी, चांदी का गुच्छा करीब 81 हजार का माल चोरी कर ले गए। पुलिस ने 1249/21 धारा 454/380 (दिन में चोरी) का मामला दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।