Bhopal News: दुकान के ताले चोरों ने तोड़े

Share

Bhopal News: शोरूम में घुसकर नकदी और कपड़े ले गया चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शोरूम में लगे ताले तोड़कर शातिर चोर नकदी और कपड़े ले गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसके आधार पर पुलिस संदिग्ध के बारे में पता लगा रही है।

नकदी और बच्चे का कपड़ा ले गया

टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस के अनुसार शिकायत अखिलेश राजपूत (Akhilesh Rajput) पिता रविशंकर राजपूत उम्र 30 साल ने दर्ज कराई है। वे अशोका गार्डन स्थित पुरूषोत्तम नगर (Purshottam Nagar) कॉलोनी में रहते हैं। अखिलेश राजपूत कार्बन बेसिक्स शोरूम (Carbon Basics Showroom) में मैनेजर का काम करते हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने 572/23 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शोरूम जीटीबी काम्पलेक्स (GTB Complex) में हैं। दुकान 8 सितंबर की रात को बंद कर दी गई थी। अगले दिन सुबह साढ़े ग्यारह बजे शोरूम के ताले टूटे मिले। भीतर कैश काउंटर से चोर पांच हजार रूपए और दुकान में बच्चे का एक कपड़ा चोर ले गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: विशेष वर्ग को खुश करके हिंदूओं को बदनाम कर रहे दिग्विजय: केसवानी
Don`t copy text!