Bhopal News: सैलून संचालक के मकान के चप्पे—चप्पे की तलाशी लेने के बाद हजारों रूपए के माल पर किया हाथ साफ
भोपाल। दावत खाने गई एक महिला के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। वह घर लौटती तब तक चोर अलमारी में रखी नगदी लेकर रफूचक्कर हो चुके थे। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के तलैया थाना क्षेत्र की है। चोरों ने सैलून संचालक के घर में धावा बोला था। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत काफी कम बताई है।
उत्तर प्रदेश में रहता है परिवार
तलैया थाना पुलिस के अनुसार 09 अक्टूबर की रात लगभग सवा आठ बजे 300/22 धारा 454/380 दिनदहाड़े चोरी का मामला दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत मोहम्मद नफीस पिता मोहम्मद हमीद उम्र 36 साल ने दर्ज कराई है। वे मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वे भोपाल में तलैया स्थित आलोक प्रेस के पास स्थित फ्लैट में किराए से रहते हैं। मोहम्मद नफीस (Mohammed Nafis) तलैया थाना स्थित मारवाड़ी रोड पर एक सैलून के संचालक हैं। घटना के समय वे सैलून पर थे। जबकि पत्नी दोपहर तीन बजे रिश्तेदार के यहां दावत खाने गई थी। दो घंटे बाद घर वापस लौटी तो उनके घर का ताला टूटा मिला। अलमारी में रखे नगदी उन्हें नहीं मिली। अलमारी से 20 हजार रूपए चोरी गए हैं। मामले की जांच एएसआई हरीशचंद्र कौरव (ASI Harishchandra Kaurav) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।