Bhopal News: तीन स्थानों पर चोरी की वारदातें

Share

Bhopal News: पुलिस लाइन से लाखों रुपए कीमत के कंडम उपकरण बटोर ले गए चोर, एमटीओ ने दर्ज कराया मुकदमा

Habibganj GRP News
भोपाल एसआरपी कार्यालय— फाइल फोटो

भोपाल। सुरक्षा देने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होती है। यह बात सभी जानते हैं। लेकिन, उसके ही घर में चोरी हो जाए यह बात काफी हैरान करने वाली है। मामला भोपाल सिटी (Bhopal News) में स्थित जीआरपी पुलिस लाइन का है। यहां सुरक्षा के लिए कंडम वाहन रखे हुए थे। जिसमें से कीमती धातु को काटकर ले गए। इस संबंध में मोटर ट्रांसपोर्ट आफिसर ने बकायदा एफआईआर (GRP Police Line Robbery Case) भी दर्ज कराई है। इसके अलावा पिपलानी और शाहजहांनाबाद में भी चोरी की वारदातें हुई हैं।

जीआरपी एसपी को मिली थी पहले जानकारी

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार 13 मार्च की शाम लगभग साढ़े पांच बजे 191/22 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी) का मामला दर्ज किया गया है। जिसकी एफआईआर थाने पहुंचकर दिलीप सिंह पंवार पिता बापूलाल उम्र 50 साल ने दर्ज कराई है। वे जीआरपी कॉलोनी भदभदा में रहते हैं। हवलदार दिलीप सिंह पंवार (HC Dilip Singh Pawar) जीआरपी लाइन में एमटीओ के पद पर तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि लाइन के एक कमरें में वाहनों के कंडम पार्ट निकालकर सुरक्षित रखे थे। वह सामान वहां से गायब (Bhopal Theft News) हैं। चोरी गई संपत्ति में एल्यूमिनियम के 14 किलो वजनी पार्ट, ए​क क्विंटल लोहा, ट्यूब 67 नग, जस्ता 6 नग और रांगा 16 किलो गायब थे। इसके अलावा पांच बैटरी भी नहीं मिली। काफी हैरान करने वाले इस मामले की शिकायत पहले एसपी रेल हितेश चौधरी (SP Hitesh Choudhry) से की थी। जिसके बाद मामले को भोपाल पुलिस को जांच के लिए सौंपा गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जमीन के विवाद पर दो परिवारों में हाथापाई

चोरी गई संपत्ति की कीमतों का नहीं हुआ खुलासा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जांच काफी गंभीरता से की जा रही है। इसमें पता लगाया जा रहा है कि चोरी गया सामान कब—कब निकाला गया। इसके अलावा पिपलानी स्थित पटेल नगर निवासी पारितोष अवस्थी पिता विपिन बिहारी उम्र 57 साल ने 194/22 धारा 454/380 (दिन में चोरी) का मामला दर्ज कराया है। उनका बिजली का कारोबार है। पिता विपिन बिहारी सी—सेक्टर पटेल नगर में रहते हैं। पारितोष अवस्थी का बी—सेक्टर पटेल नगर में दूसरा मकान हैं। इसी मकान में चोरी की वारदात हुई। इसी तरह शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने 166/22 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया। शिकायत मोहम्मद फैजान (Mohd Fezan) ने दर्ज कराई है। उसके कबीटपुरा मस्जिद के नजदीक मकान से सोने—चांदी के जेवरात चोरी गए हैं। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया है।

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई
खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case : रिश्तेदार ने घर ले जाकर नाबालिग से किया बलात्कार
Don`t copy text!