Bhopal News: एलबीएस अस्पताल केे मालिक की तिजोरी से धीरे—धीरे करके एक दशक में दो सगी बहनों ने निकाल लिए थे लाखों रूपए के जेवरात
भोपाल। दो नौकरानी बहनों ने डॉक्टर के घर से सोने के गहनों की चोरी को अंजाम दिया है। मामला टीटी नगर थाना क्षेत्र का है। जिसमें एक डॉक्टर के घर में चौरी का मामला (Bhopal News) सामने आया है। बतैयै जा रहा है कि दोनों नौकरानियां बहनें थीं, जो लगभग 10 सालों से डॉक्टर के घर काम कर रही थी। मौका मिलते ही दोनों ने चोरी की और काम छोड़ कर चली गई।
फेसबुक पर लगे तस्वीर को देखकर अस्पताल मालिक की पत्नी चौकी
टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 74 बंगला स्थित निशात इंक्लेव कॉलोनी (Nishant Enclave Colony) की है। यहां डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव (Dr Bhupendra Shrivastav) पिता स्वर्गीय केबी श्रीवास्तव का परिवार रहता है। वे शाहजहांनाबाद स्थित एलबीएस अस्पताल (LBS Hospital) के मालिक भी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके घर से गहने गायब हुए हैं। डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव ने शक उनके घर काम करने वाली घरेलू नौकरानियों पर जताया। दोनों सगी बहनें है जो कोलार और निशातपुरा इलाके में अलग—अलग रहती है। दोनों बहने लगभग दस साल से उनके बंगले पर काम करती थी। लेकिन, पिछले दिनों वे दोनों नौकरी छोड़कर चली गई। उनके नाम तनु (Tanu) और सुनंदा (Sunanda) उन्होंने बताए। डॉक्टर ने शक जताने के पीछे कारण भी बताया। उनकी पत्नी रश्मि श्रीवास्तव (Rashmi Shrivastav) ने पहनने के लिए पिछले दिनों अपने जेवर देखे थे। वह अलमारी से गायब मिले। उन्होंने सुनंदा की फेसबुक प्रोफाइल को जाकर चैक किया। जिसमें सुनंदा एक फोटो में उनके कान के टाप्स पहने हुए दिखी। डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव के घर से दोनों बहने सोने के हार, कड़े, कान के टॉप्स, अंगूठी ले गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बहनों के खिलाफ प्रकरण 273/23 में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।