Bhopal News: एयरटेल कंपनी के कर्मचारी का चोरों से हुआ आमना-सामना

Share

Bhopal News: घर पर परिवार के साथ गहरी नींद में सो रहे मुखिया को हुई आहट तो भागे चोर

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। एयरेटल कंपनी के एक कर्मचारी के मकान में चोर घुस गए। चोर वारदात को अंजाम देकर करीब दो लाख रूपए का माल ले गए। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) सिटी के कटारा हिल्स इलाके में हुई है। घर मालिक को आहट का अहसास होने पर परिवार जाग गया था। इसी बीच मौका पाकर चोर फरार हो गए। हालांकि सू़त्र बता रहे हैं कि पीड़ित परिवार का बदमाशों से सामना हुआ। जिसमें एक व्यक्ति को मौके पर दबोच लिया गया। जिसका पुलिस ने कोरी अफवाह बताकर कोई बातचीत करने से इंकार कर दिया।

इतनी भारी रकम पुलिस जल्दी नहीं कबूलती

कटारा हिल्स थाना पुलिस के अनुसार 18 अगस्त की रात लगभग साढ़े सात बजे 189/22 धारा 457/380 रात में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना ग्राम बगली में स्थित क्रिस्टल ग्रीन काॅलोनी (Crystal Green Colony) में हुई थी। यहां अशोक कुमार पांडे पिता स्वर्गीय रामलखन पांडेय उम्र 42 साल रहते हैं। वे एयरटेल कंपनी में नौकरी करते हैं। घटना 17-18 अगस्त की रात लगभग दो बजे हुई थी। अशोक कुमार पांडेय (Ashok Kumar Pandey) को किसी की आहट का अहसास हुआ। जब बाहर निकलकर देखा तो चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे। हालांकि पुलिस का दावा है कि चोर उस वक्त भाग गए थे। घर से चोर सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन, नकदी 20 हजार रूपए समेत करीब दो लाख रूपए का माल ले गए हैं।

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: पति ने मरने से पहले सिखा दिया था पत्नी को नशे का कारोबार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

मारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!