Bhopal Theft Case: कपड़ा व्यापारी की दुकान में चोरों का धावा

Share

शहर में दो स्थानों में हुई चोरी की वारदात, लाखों का माल चोरी

Bhopal Theft Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) गुरूवार रात कपड़ा व्यापारी की दुकान में चोरी हो गई। चोर लाखों का सामान लेकर फरार (Bhopal Theft Case) हो गए। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रातीबढ़ थाना क्षेत्र की है। वहीं पिपलानी में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। ताला तोड़ कर उसमें रखा करीब 70 हजार का सामान चोरी (Madhya Pradesh Theft Case) कर लिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें: सोना व्यापारी को लगादिया लाखों का चूना

रातीबढ़ थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com द क्राइम इंन्फो डॉट कॉम को बताया कि नीलबढ़ निवासी हेमराज सौलंकी (Hemraj Solanki) की दुकान में चोरी का मामला सामने आया हैं। हेमराज ने बताया कि हरिलीला नाम कलखेड़ा रातीबढ़ में उसकी कपड़ों की दुकान हैं। दुकान उसने किराए से ले रखी थी। रोज की तरह वह बुधवार रात करीब 9:30 बजे दुकान का ताला लगा कर घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह 6:30 बजे मकान मालिक का फोन आया की उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ हैं। आनन—फानन में पहुंचा तो देखा की शटर का ताला टूटा हुआ है। अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा है। लोहे की रेक में रखी कीमती साड़िया, कपड़े, टाबिल (Bhopal Hindi Samachar) अन्य और कपड़ो सहित सामान गायब था। हेमराज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रातीबढ़ पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

इधर पिपलानी पुलिस ने बताया कि बघीरा अपार्टमेंट विठ्ठल मार्केट निवासी प्रतीक सिंह पिता अमरजीत सिंह उम्र 31 साल के मकान में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया हैं। प्रतीक ने बताया कि उसका पिपलानी में जीएसटी का ऑफिस है। घटना वाले दिन वह जब ऑफिस पहुंचे तो देखा की ताला टूटा हुआ था। अंदर रखा मॉनीटर, पंच मशीन, कुर्सीयां फोटो कॉपी मशीन, प्रिटंर, फेक्स मशीन नहीं थे। सारा सामान करीब 70 हजार रुपयों का था। घटना के बाद प्रतीक थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिपलानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Minor Girl Abuse: घर में घुसकर आठवीं की छात्रा से छेड़छाड़

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!