CCTV कैमरे में चोरी करते हुए कैद हुआ बच्चा
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मैरिज गार्डन में नाबालिग बच्चे की मदद से चोरी कराने का एक ओर मामला सामने आया है। घटना मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के कोलार इलाके की है। चोरी गया माल करीब 11 लाख रुपए का है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसमें बालक वारदात करते हुए दिखाई दे रहा है।
कोलार थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि साउथ इन्क्लेव गुजराती कॉलोनी बावड़िया कला निवासी अरविंद कुमार जैन (Arvind Kumar Jain) (58) कपड़ा व्यवसायी हैं। उनकी दुकान बैरागढ़ इलाके में हैं। रविवार एक मार्च को उनकी बेटी वर्षा जैन (Varsha Jain) की शादी थी। कार्यक्रम का आयोजन कोलार रोड स्थित संस्कार उपवन गार्डन (Sanskar Upvan Garden) में आयोजित किया गया था। दोपहर करीब तीन बजे वरमाला और भोजन का कार्यक्रम चल रहा था। उनकी पत्नी अक्षय माला जैन (Akshay Mala Jain) जेवरात और पैसों वाला बैग लेकर बैठी थी। इसी दौरान उन्होंने बैग बगल की कुर्सी पर रख दिया। कुछ देर बाद उनका ध्यान बैग पर गया तो वह कुर्सी से गायब था। बैग में सोने की करधोनी, चार चूड़ी, मंगलसूत्र, हार, बेंदी, अंगूठी, ब्रेसलेट एवं नकदी करीब 2 लाख रुपए रखे थे। रुपयों में अधिकांश 200 और 500 के नोट थे। इसके साथ ही व्यवहार में मिले लिफाफे भी उसी बैग में रखे थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी जा रही है।
यह भी पढ़ें: गिरनार हिल्स जहां लाखों देकर भी नहीं मिलती कौड़ी भर की सुरक्षा
कैमरे में कैद संदेही
कोलार थाना पुलिस ने अरविंद जैन की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उसमें एक बालक व कुछ संदेही नजर आए हैं। पुलिस हुलिए के आधार पर उनकी तलाश कर रही है। इस मामले में क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। पुलिस इलाके से गुजरने वाले आटो और मैजिक वालों से भी संदेहियों के फोटो दिखाकर पूछताछ की है, लेकिन फिलहाल बदमाशों का पता नहीं चल पाया है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।