Bhopal News: निगम के वार्ड कार्यालय में चोरी की वारदात 

Share

Bhopal News: कंप्यूटर, सीपीयू, फाइल समेत अन्य सामान हुआ चोरी, पुलिस ने दो संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

Bhopal News
हनुमानगंज पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। नगर निगम के वार्ड कार्यालय का ताला चोरों ने तोड़ दिया। यहां से चोर कंप्यूटर, सीपीयू, फाइल समेत कई अन्य सामान ले गए। यह घटना भोपाल (Bhopal news) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में दो संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

चोर को दबोचने की बात नहीं कबूली

हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार 13 सितंबर की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे 637/22 धारा 457/380 रात में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। चोरी की वारदात वार्ड-17 के कार्यालय में हुई है। जिसकी एफआईआर कपिल गौतम पिता पुष्कर गौतम उम्र 27 साल ने दर्ज कराई। वे वार्ड कार्यालय के प्रभारी भी है। निशातपुरा स्थित पंचवटी काॅलोनी निवासी कपिल गौतम (Kapil Gautam) ने पुलिस को बताया कि 12 सितंबर की शाम को कार्यालय बंद हो गया था। आॅफिस की एक चाबी भृत्य शंकर प्रसाद (Shankar Prasad) के पास होती है। वह 13 सितंबर को कार्यालय पहुंचा तो ताला टूटा मिला। यह बात जोनल अधिकारी परितोष रंजन परसाई (Paritosh Ranjan Parsai) को दी गई। जिसके बाद मामला पुलिस थाने पहुंचा। मामले की जांच और कार्रवाई एएसआई सत्येन्द्र चौबे (ASI Satyendra Chaubey) कर रहे हैं। इस मामले में दो संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime Trend : करोड़ों के कैमरे पर काम आ रहे मैदानी कर्मचारी
Don`t copy text!