Bhopal News: रिटायर सीआईएसएफ अफसर के घर चोरी की वारदात

Share

Bhopal News: कार से वारदात करने आए थे बदमाश, सीसीटीवी कैमरे में नजर आए संदिग्ध, पीड़ित परिवार का दावा 15 लाख रूपए का माल चोरी, पुलिस अफसरों का कहना दिखा रहे हैं चोरी गई संपत्ति की सूची

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सीआईएसएफ से रिटायर एक अफसर के सूने मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। चोर मकान में चप्पे—चप्पे की तलाशी लेने के बाद नकदी और जेवरात ले गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र की है। पीड़ित परिवार का दावा है कि चोरी गई संपत्ति की कीमत करीब 15 लाख रूपए हैं। ज​बकि पुलिस अफसर कह रहे हैं कि जो सूची सौंपी गई है वह तस्दीक कराई जा रही है। वारदात को अंजाम देने वालों का पता लगाने का भी काम शुरू कर दिया गया है। इसमें वारदात को अंजाम देने वाले संदेही कार से आते—जाते नजर आ रहे हैं।

एफआईआर के अगले दिन सौंपी गई थी सूची

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार मामले की रिपोर्ट 17 जून को हुई थी। शिकायत अर्चना द्विवेदी (Archna Diwedi) पिता जीएन द्विवेदी उम्र 39 साल ने दर्ज कराई है। वे कोलार (Kolar) रोड इलाके में रहती है। वे नीलबड़ स्थित निजी कॉलेज में जॉब करती है। चोरी की वारदात उनके पिता जीएन द्विवेदी (GN Diwedi) के आस्था परिसर (Astha Parisar) में स्थित मकान में हुई है। वे पारिवारिक कारणों से रीवा(Rewa)  गए हुए हैं। इस कारण उनकी बेटी कोलार रोड से आकर मकान की देखरेख करने आती थी। उन्हें 17 जून को मकान के मेन गेट में लगा ताला टूटा मिला था। जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी। पिता सीआईएसएफ (CISF) में एएसआई पद से रिटायर हैं। पुलिस ने 117/23 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) दर्ज कर लिया है। पुलिस की एफआईआर में चोरी गई संपत्ति की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।

दूसरे जगह लगे कैमरे में कैद हुए संदिग्ध

जबकि अर्चना ​द्विवेदी ने बताया कि अगले दिन थाने में जाकर उन्होंने पूरी सूची पुलिस को सौंप दी है। उन्होंने बताया कि नकदी 40 हजार रूपए के अलावा मेरे, मेरी बहन और मां के चोरी गए जेवरातों की सूची सौंप दी है। उन्होंने कहा कि चोरी गई संपत्ति करीब 15 लाख रूपए की है। इधर, एसीपी गोविंदपुरा संभाग आदित्य तिवारी (ACP Aditya Tiwari) ने बताया कि सूची मिली जरूर है। उसकी तस्दीक की जा रही है। वहीं वारदात करने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी कार में सवार होकर आए थे। वारदात के बाद बदमाश मकान की निगरानी में लगा कैमरा और डीव्हीआर भी निकाल ले गए हैं। हालांकि दूसरे स्थानों पर लगे कैमरे में संदिग्ध कैद हुए हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: मेहमानी में आए रिश्तेदार ने की युवती से अश्लीलता
Don`t copy text!