Bhopal News: पड़ोसियों ने बिहार में रहने वाले माता—पिता को दी थी खबर, हैदराबाद से आकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
भोपाल। राजधानी के एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी इलाके की है पिपलानी में एक सूने मकान का ताला चोरों ने चटका दिया। मकान से एलईडी टीवी समेत अन्य सामान चोरी गया है। अभी तक चोरी गई संपत्ति की कीमत आधिकारिक रुप से नहीं बताई गई है। पुलिस ने हैदराबाद से थाने पहुंचे एक व्यक्ति की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है।
हैदराबाद में करता है जॉब
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात गोपाल नगर (Gopal Nagar) कॉलोनी में हुई है। यहां विपिन झा (Vipin Jha) का परिवार रहता है। उनका 31 वर्षीय बेटा अंकित झा (Ankit Jha) हैदराबाद में जॉब करता है। परिवार मूलत: बिहार (Bihar) का रहने वाला है। अंकित झा हैदराबाद में एक प्रायवेट कंपनी में जॉब करता है। अंकित झा के माता—पिता 18 दिसंबर 2024 को घर में ताला लगाकर बिहार में स्थित पुश्तैनी गांव चले गए थे। इसी बीच पिता के पास 14 जनवरी को पड़ोसियों का फोन पहुंचा। उन्हें बताया गया कि मकान का ताला टूटा है। जिसकी सूचना उन्होंने बेटे अंकित झा को दी। वह शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचा। पिपलानी थाना पुलिस ने प्रकरण 56/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई सूर्यकांत दुबे (ASI Suryakant Dubey) कर रहे हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।