Bhopal News: वृंदावन से लौटकर घर पहुंचे पीड़ित परिवार ने थाने में दर्ज कराया प्रकरण, चोरी गई संपत्ति की कीमत सामने आना बाकी
भोपाल। सूने मकान का ताला चोरों ने चटका दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में हुई है। जिस मकान को चोरों ने निशाना बनाया वह वृंदावन गया हुआ था। पड़ोसियों ने घटना बताई तो वह यात्रा संपन्न करके रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे।
यह अफसर कर रहे हैं मामले की जांच
कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में शैलेंद्र भटनागर (Shailendra Bhatnagar) पिता सुरेश भटनागर उम्र 53 साल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह ग्लोबल पार्क सिटी (Globel Park City) में रहते है। पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र भटनागर के दोस्त संजीव कौशल (Sanjeev Kaushal) घर में ताला लगाकर 15 नवंबर को वृंदावन गए थे। संजीव कौशल का मकान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Housing Board Colony) में हैं। उन्हें 22 नवंबर को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखकर जानकारी दी थी। जिसके बाद संजीव कौशल ने अपने दोस्त शैलेंद्र भटनागर को फोन पर चोरी की वारदात की सूचना दी। शैलेंद्र भटनागर हाउसिंग बोर्ड स्थित दोस्त के घर पहुंचे। उन्हें ताला टूटा मिला और सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद शैलेंद्र भटनागर ने पुलिस थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एएसआई राकेश परिहार (ASI Rakesh Parihar) कर रहे है। पुलिस ने प्रकरण 252/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि संदीप कौशल के आने के बाद चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमतों का पता चल सकेगा। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।