Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात और नगदी बटोरकर हुए चंपत, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। सूने मकान का ताला चोरों ने चटका दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी। मकान में ताला लगाकर परिवार बाहर गया हुआ था। घर से बदमाश चप्पे—चप्पे की तलाशी लेने के बाद सोने—चांदी के जेवरात और नकदी बटोर ले गए हैं।
यह सामान गया है चोरी
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार मयूर वहाने (Mayur Vahane) पिता स्वर्गीय नंदन वहाने उम्र 32 साल दूरसंचार कॉलोनी (Doorsanchar Colony) में रहते हैं। वे उपभोक्ता फोरम (Consumer forum) में जॉब करते हैं। पुलिस ने बताया कि मयूर वहाने घर में ताला लगाकर 22 दिसंबर की शाम पांच बजे कहीं चले गए थे। उसी दिन 22—23 दिसंबर की रात साढ़े बारह बजे घर पहुंचे तो ताला टूटा मिला। भीतर घर में पूरा सामान बिखरा मिला। घर में रखे सोने—चांदी के जेवरात और नगद सत्रह हजार रुपए उन्हें नहीं मिले। मयूर वहाने का भाई मयंक वहाने (Mayank Vahane) एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में जॉब करता है। उसकी भी रकम उनके पास रखी थी जो चोरी गई है। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति करीब डेढ़ लाख रुपए बताई है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल नीलेंद्र तिवारी (HC Nilendra Tiwari) कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 383/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।