Jabalpur News: सवा दस किलो सोना चोरी मामले का खुलासा

Share

Jabalpur News: आरोपी ने ही पुलिस मुखबिरी कर दी, कोरोना के बाद बिगड़े हालातों के चलते कर्जदार बन गया आॅटो डीलर, कर्ज चुकाने के लिए अपनाया शाॅर्टकट रास्ता महंगा पड़ा

Jabalpur News
सांकेतिक चित्र

भोपाल/जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में लगभग पंद्रह दिन पहले लगभग सवा दस किलो वजनी सोना चोरी गया था। इस मामले की पुलिस तफ्तीश कर रही थी। उससे पहले एक आरोपी ने पुलिस को वारदात को लेकर मुखबिरी कर दी। पड़ताल में मालूम हुआ कि वह भी वारदात (Jabalur News)में शामिल था। लेकिन, हिस्से में कम माल मिलने से नाराज होकर वह पुलिस के पास चला गया। इधर, वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी ऑटो डीलर कारोबारी था। उसको कारोबार में बहुत ज्यादा घाटा हो गया था। जिससे उबरने के लिए उसने स्वर्ण आभूषण शोरूम को निशाना बनाने का फैसला किया था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

साढ़े पांच करोड़ रूपए के थे जेवरात

पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शिकायत 52 वर्षीय सुनील कुमार जैन (Sunil Kumar jain) ने की थी। वे कोतवाली के कमानिया गेट के पास सराफा मेन रोड में रहते हैं। वारदात 16 अगस्त को हुई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनका सुपर मार्केट इंडियन काफी हाउस के सामने पायल वाला गोल्ड शोरूम (Payal wala Gold Showroom) है। सुबह लगभग 11 बजे बड़ी बहन ममता जैन (Mamta Jain) शोरूम खोलती है। शोरूम बंद भी वही करवाती हैं । ममता जैन का गोल्ड शोरूम के पीछे स्थित स्वर्णिम पब्लिक स्कूल (Swarnim Public School) भी है। वे सुबह लगभग 7.45 बजे स्कूल आई थी। तभी शो रूम के साईड चैनल गेट और शटर खुली हुयी देखी। तब उन्हौंने उसके बेटे स्वर्णिम जैन को फोन पर जानकारी दी। शो रूम से 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम सोने के जेवर गायब थे। जिसकी कीमत 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपए थी।

ऐसे सामने आया पूरा राज

Jabalpur News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

इस मामले में पुलिस ने आरोपी गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा पिता अब्दुल रहमान उम्र 42 साल को गिरफ्तार किया है। वह उत्तर मोतीनाला थाना (Jabalpur News) गोहलपुर इलाके में रहता है। जबकि दूसरा आरोपी बैजू उर्फ बैजुद्दीन पिता मोहम्मद जुनैद उम्र 32 साल को दबोचा। वह भी पुराने पुल यूनानी दवाखाना के पास थाना गोहलपुर क्षेत्र में रहता है। तीसरा आरोपी  आरिफ पिता मोहम्मद राजू उर्फ रज्जब उम्र 28 साल है। आरोपी नूरी नगर अजीज गंज पसियाना थाना गोहलपुर इलाके में रहता है। आरोपी गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा (Gopi@Gulam Mustaffa) वाहन खरीद बिक्री का व्यापार करता था। इसके अलावा इलेट्रानिक सामान बनाने का छोटा कारखाना चलाता था। कोरेाना के वक्त लॉकडाउन के बाद व्यापार में घाटा हो गया। जिस कारण कर्ज बढ गया था। घटना में प्रयुक्त इनोवा कार भी आरोपी ने लोन पर खरीदी थी। जिसका कर्ज वह चुका नहीं पा रहा था। कर्जदार लगातार उससे अपने पैसे मांग रहे थे। जिससे आरोपी ने अपने साथी बैजू उर्फ बैजुद्दीन (Baiju@Baijuddin) के साथ मिलकर ज्वेलर्स की दुकान मे चोरी करने की योजना बनाई। योजनानुसार गुलाम मुस्तफा विगत 1 माह से पायल वाला गोल्ड शोरूम दुकान की रैकी कर रहा था। घटना वाले दिन गुलाम मुस्तफा ने अपनी इनोवा की नम्बर प्लेट पर कपडे से ढककर टेप से चिपका दिया। ईनोवा में ताले काटने हेतु कटर एवं रॉड रखा तथा साथी बैजुद्दीन को बुलाकर अपने साथ में लेकर गोलबाजार में दत्त मंदिर के पास गली में पहुंचा। कार को खडी कर पैदल गलियों से होता हुआ पायल वाला गोल्ड शोरूम दुकान के पीछे पहुंच गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: प्लास्टिक की टंकी को उठाकर इसलिए भागी थी पुलिस 

इसलिए हुआ तीसरा आरोपी नाराज

दुकान के चैनल गेट सहित 10 ताले काटकर दुकान में आरोपी घुसे। सीसीटीवी निकाल कर रख लिया। फिर दुकान के गोल्ड काउंटर मे रखी खुली हुई ज्वेलरी निकाली। दुकान में ही रखी बोरी में उसे भर लिया। दोनों आरोपी लगभग 2 घंटे दुकान के अंदर रहकर वारदात (Jabalpur News) को अंजाम देकर भाग गए। इन शातिर अपराधियों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने के लिये शहर के मुख्य मार्गों के अलावा अंदरूनी गलियों में गाड़ी को लगतार करीब 3 घंटे घूमाते हुये कोसम घाट के पास सुनसान स्थान पर पहुंचे और चुराये हुये जेवरों को वहॉ छिपा दिया। घटना में प्रयुक्त औजारों एवं कपड़ों तथा चुराये हुये सीसीटीव्ही के डीव्हीआर को बहते नाले मे फेंक दिया। ईनोवा कार को भेड़ाघाट मे ले जाकर खडा कर अपने.अपने घर वापस आ गये। थोडी देर बाद मोटर सायकिल से कोसमघाट में उसी सुनसान स्थान पर जाकर चुराये हुये जेवरो की बोरी लेकर गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा के घर आकर वहॉ जेवरों का आपस में बंटवारा किया। पेपर मे चोरी की बात पढ कर आरोपी आरिफ ने गुलाम उर्फ गोपी पर दबाव बनाया। गुलाम मुस्तफा ने आरिफ को चुप करने के लिये 50 ग्राम सोने के जेवर दे दिये और बाकी का बाद मे देने को कहा। घटना कारित करने के बाद आरोपी गुलाम मुस्तफा ने इनोवा कार को कबाड़ में कटवाने के लिये कबाड़ी को दे दिया और स्वयं के परिजनों एवं पुलिस को गुमराह करते हुये नागपुर एवं अजमेर घूमने चला गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Jabalpur News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: एलएनसीटी ग्रुप के सीएमडी से चौदह करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा 
Don`t copy text!