Bhopal News: दिनदहाड़े अरेरा कॉलोनी में डॉक्टर के मकान का ताला चोरों ने चटकाया

Share

Bhopal News: दो दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस, नकदी 70 हजार रुपए के अलावा अन्य कीमती सामान हुआ चोरी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। एक डॉक्टर के सूने मकान में चोरी की वारदात हुई है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज इलाके की है। राजधानी की पॉश कही जाने वाली अरेरा कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरों ने डॉक्टर के सूने मकान का ताला चटका दिया। हबीबगंज थाना पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज कर वारदात करने वाले बदमाशों का पता लगा रही है। चोरों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब डॉक्टर अपने क्लीनिक गए हुए थे।

घटना के समय क्लीनिक में थे डॉक्टर

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार डॉ राजीव सक्सेना (Dr Rajeev Saxena) पिता श्री प्रकाश चंद्र सक्सेना उम्र 72 साल सेवानिवृत्ति के बाद क्लीनिक चलाते हैं। पत्नी और बेटा भी चिकित्सक है। बेटा डॉक्टर शैवाल सक्सेना (Dr Shaival Saxena) जेपी अस्पताल में तैनात हैं। मां—बेटे एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाहर गए हुए हैं। इसलिए डॉक्टर राजीव सक्सेना घर पर अकेले हैं। उनकी क्लीनिक गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित डीआईजी बंगले में हैं। डॉक्टर राजीव सक्सेना अपने अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) स्थित ई—4 मकान में ताला लगाकर 20 मार्च की सुबह दस बजे वहां चले गए थे। इसी बीच मकान सूना पाकर चोरों ने ताला चटका दिया। घर में घुसकर चोरों ने नकदी 70 हजार रुपए, लायसेंसी बंदूक की 30 जिंदा कारतूस, मोबाइल के अलावा अन्य सामान बटोर ले गए। यह बात डॉक्टर राजीव सक्सेना को तब पता चली जब वे शाम को अपने बंगले पर पहुंचे। भीतर उन्हें सामान बिखरा मिला तो वे समझ गए कि उनके घर चोरी की वारदात हुई है। उन्होंने पुलिस को खबर कर दी। जिसके बाद घटना स्थल की जांच एफएसएल से भी कराई गई। उनके घर में सीसीटीवी कैमरा निगरानी के लिए लगा है लेकिन, वह खराब होने के कारण बंद था। हबीबगंज थाना पुलिस ने प्रकरण 158/25 दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एसआई शिवेंद्र पाठक (SI Shivendra Pathak) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में एसआई जख्मी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!