Bhopal News: यह तो लापरवाही की हद ही है…

Share

Bhopal News: सीआईएसएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने बैंक से पैसे निकालकर बाइक पर बैग लटकाकर कपड़े खरीदने लगा, तभी उसे लेकर चंपत हुआ चोर

Bhopal News
थाना पिपलानी, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। अपराधी हमेशा चूक का फायदा उठाते हैं। ऐसा ही एक लापरवाही का मामला सामने आया है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र में हुई है। पीड़ित सीआईएसएफ से रिटायर सब इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने बैंक से 60 हजार रुपए निकाले। फिर उसे बैग में रखने के बाद बाइक पर उसको लटकाकर खरीददारी करने लगे। तभी उसको लेकर चोर चंपत हो गया। अब पुलिस सीसीटीवी के जरिए इस वारदात को अंजाम देने वाले संदेही का पता लगा रही है।

इनके साथ हुई यह वारदात

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले की शिकायत विपिन तिवारी (Vipin Tiwari) पिता मदन तिवारी उम्र 63 साल ने दर्ज कराई है। वे पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित कर्मवीर नगर (Karmveer Nagar) में रहते हैं। वे सीआईएसएफ (CISF) से सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर है। पुलिस ने बताया कि विपिन तिवारी 09 अगस्त की दोपहर चार बजे  श्रवणकांता काम्पलेक्स (Shravankanta Complex) स्थित स्टेट बैंक (SBI) से साठ हजार रूपए निकाले थे। वह रकम लेकर पिपलानी स्थित मंदाकिनी परिसर (Mandakini Parisar) के पास पहुंचे। यहां बाइक खड़ी करके कपड़े देखने लगे। इस दौरान उन्होंने बाइक पर रुपए का बैग लटका दिया। तभी उनका बैग उठाकर चोर भाग गया। इस मामले की जांच एएसआई मान सिंह (ASI Maan Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने 597/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: टॉयलेट क्लीनर पीकर भर्ती व्यक्ति की मौत 
Don`t copy text!