Bhopal News: तीन मोबाइल और परिचय पत्र चोरी 

Share

Bhopal News: भीड़ से निकलकर मीटिंग के लिए जा रहे लेफ्टिनेंट कर्नल की जेब काटी

Bhopal News
शाहजहांनाबाद थाना, जिला भोपाल फाइल फोटो

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान चोरी की दो घटनाएं हुई है। यह मामले भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद और जहांगीराबाद इलाके में हुए। एक वारदात में शातिर बदमाशों ने लेफ्टिनेंट कर्नल की जेब काट दी। इस कारण उनका परिचय पत्र नहीं मिला। जबकि दूसरी वारदात में तीन मोबाइल चोरी गए हैं।

इस कारण सरकारी वाहन से उतरकर जा रहे थे पैदल

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस ने बताया कि 29 मई को 255 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत थाने में गिरीश कुमार बलिहार (Girish Kumar Balihar) पिता रामप्रताप बलिहार उम्र 35 साल ने दर्ज कराई। वे मूलत: हरियाणा (Hariyana) के रहने वाले हैं। फिलहाल सुल्तानिया इन्फेंट्री (Sultaniya Infantry) में रहते हैं। गिरीश कुमार बलिहार लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। उन्होंने बताया कि वे 29 मई की शाम लगभग पौने पांच बजे मीटिंग के लिए जा रहे थे। दुर्गा मंदिर के पास अपना सरकारी वाहन रखकर पैदल वे जाने लगे। तभी गली से गुजरते वक्त उनकी जेब कटी हुई मिली। जेब में उनका परिचय पत्र रखा था। इधर, जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस ने 29 मई को 256/23 धारा 380 सादा चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत इकरा उर्फ जोरा खान (Iqra@Zora Khan) पिता असद उम्र 20 साल ने दर्ज कराई। वे जिंसी स्थित नीम वाली सड़क में रहती है। घटना के वक्त जोरा खान किचन में काम कर रही थी। तभी चार्ज में लगे उसके दो मोबाइल फोन को चोर उठा ले गया। उसी कॉलोनी में अफरोज बी (Afroz Bee) का भी मोबाइल चोरी चला गया। वह उस वक्त बाथरूम में थी। यह बात तब उजागर हुई जब जोरा खान मोबाइल चोरी होने को लेकर मोहल्ले में बात कर रही थी। पुलिस ने चोरी गए तीनों मोबाइल की कीमत 30 हजार रूपए बताई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वन विहार में लगे कैमरे चोरी
Don`t copy text!