Bhopal Theft: डेढ़ साल में हमीदिया अस्पताल डॉक्टर के घर दूसरी बार चोरों का धावा

Share

सीसीटीवी कैमरे में हुई पूरी घटना, तीन चोर घुसे थे वारदात करने, सेट अप बॉक्स लेकर भागे

Bhopal Theft
सांकेतिक चित्र

भोपाल। आप सोचिए कि आपके घर में एक बार नहीं बल्कि दो बार चोरी हो जाए। इसमें से किसी भी वारदात (Bhopal Stolen) का खुलासा न हो। ऐसे में उस परिवार पर क्या बीतती होगी उसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। परिवार सामान्य घर का नहीं बल्कि डॉक्टर का है तो यह और ज्यादा (Bhopal Crime) पीड़ादायक हो जाता है। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स इलाके का है। यहां डेढ़ साल के भीतर दो बार चोरी की घटना (Bhopal Theft) हो गई। पहले की तरह इस बार पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस घटना में चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं।

शाहजहांनाबाद पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि ईदगाह हिल्स निवासी डॉक्टर जय प्रकाश अग्रवाल (Doctor Jai Prakash Agrawal) ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वे हमीदिया अस्पताल में चिकित्सक हैं। उनकी पत्नी उषा अग्रवाल भी पेशे से स्त्री रोग विशेषज्ञ है। इस कारण पत्नी को कई बार इमरजेंसी में अस्पताल आना—जाना पड़ता है। वह जाते समय बाहर से लॉक लगाकर चली जाती हैं। रविवार रात भी वह किसी केस के लिए घर से निकली थी। उनके जाने के बाद करीब 3.45 पर तीन अज्ञात चोर उनके घर का ताला काटकर घर में आए थे। तीनों ने आने के बाद उपर बेडरुम में झांका था। तीनों चोरों को घर में कोई कीमती चीज नजर नहीं आई तो नीचे लगा सेट अप बॉक्स को ही निकाल कर ले गए थे। दूसरे दिन सुबह 7.30 बजे उन्होंने नीचे आकर देखा तो घर का दरवाजा खुला पड़ा था। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला की तीन अज्ञात चोर उनके घर में दाखिल हुए थे। उन्होंने यह भी बताया कि डेढ़ साल पहले भी वह उनके परिवार के साथ शाहर से बाहर गए थे। उस समय भी इसी तरह से उनके घर में चोरों ने धावा बोला था। लेकिन उस समय भी चोरों से अलमारी का लॉक नहीं टूट पाया था। आज फिर इसी तरह चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया था। शाहजहांनाबाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News डेढ़ महीने बाद हुई मौत

काजू—मैदा भी नहीं छोड़ा
इधर, चोरों ने एक स्कूल की केंटीन को अपना निशाना बनाया। मामला ईटखेड़ी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि शिकायत कृष्णा मेवाड़ा ने की है। वह हलालपुर बस स्टेड कोहेफिजा का रहने वाला है। लांबा खेडा मेें रेडरोज स्कूम में केंटीन संचालक है। रविवार स्कूल की छूटटी होने के केंटीन बंद थी। सोमवार सुबह खोलने पर पता चला की ताला टूटा पड़ा हुआ है। देखने पर पता चला की उसके केंटीन से खाने का सामान जैसे मैदा, आटा, बेसन, काजू समेत करीब 15 हजार रूपए का माल चोरी गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!