Bhopal News: जांच अधिकारी से लेकर प्रभारी से हुई बातचीत में नजर अंदाज करते नजर आए घटना को
भोपाल। सरकारी आयुर्वेदिक औषधालय में चोरी की एक वारदात हुई है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। अस्पताल से कई उपकरण चोरी गए हैं। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत दस हजार रुपए बताई है।
कर्मचारी ने अधिकारियों को दी थी जानकारी
टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 26 जनवरी से 13 फरवरी के बीच अंजाम दी गई है। जिसकी शिकायत थाने पहुंचकर राजकुमार सिंह (Rajkumar Singh) ने दर्ज कराई हैे। वह टीटी नगर में स्थित पंचशील नगर के आयुर्वेदिक औषधालय में कर्मचारी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अस्पताल से मशीन और अन्य सामान चोरी गए हैं। यह सामान 13 फरवरी को उन्हें नहीं मिले। इस घटना को लेकर जांच अधिकारी एसआई शंकर लाल (SI Shankar Lal) से संपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि वे नाईट करके घर आ गए हैं। वहीं थाना प्रभारी अशोक गौतम (TI Ashok Gautam) का कहना था कि वे बाहर है। बहरहाल थाना पुलिस ने 61/24 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मुकदमा) दर्ज करने की पुष्टि की है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।