Bhopal Theft: वीड़ियो मे देखिए चोर कैसे करते हैं वारदात

Share

भोपाल के तीन थानों में चोरी की वारदात, पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की

Bhopal Theft
सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देते दो चोर

भोपाल। आप हैरान रह जाएंगे। दो चोर बड़े बैखोफ होकर फ्लैट का ताला (Bhopal Stolen) तोड़ते हैं। जब उन्हें दिखता है कि वहां कैमरा लगा है तो उसको तोड़ (Bhopal Theft) देते हैं। पूरा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र का हैं। इधर, टीटी (Bhopal Crime) नगर और निशातपुरा में भी चोरी के मामले सामने आए हैं। इसमें टीटी नगर में पीड़ित परिवान ने एक संदेही को पकड़ा भी था। लेकिन, उसको पुलिस ने क्लीन चिट देकर थाने से चलता कर दिया।

मिसरोद थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि मनीष राजपूत (Manish Rajput) के फ्लैट में चोरी की वारदात सामने आई है। मनीष ने बताया कि वह मूलत: होशंगाबाद का रहने वाला है। वह कई समय से भोपाल में एयू स्मॉल फायनेंस बैंक में काम रहता है। जिस वजह से वह उसके भाई के साथ सागर रॉयल होम्स के फ्लैट ले रखा है। दोनों भाई रोजाना सुबह 10:30 बजे निकल जाते है। वहीं घटना वाली सुबह भी वह सुबह निकल गए थे। वहां से आने के बाद उन्होंने देखा कि उसके फ्लैट की कुंडी टूटी हुई है। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने फ्लैट मेंं लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। वही उनको इस वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बादमाश दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने मिसरोद थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

YouTube Video

इधर, टीटी नगर पुलिस ने बताया कि सीमा के घर चोर ने धावा बोल दिया। सीमा ने बताया कि वह परिवार के साथ बाण गंगा इलाके में रहती है। मकान के एक हिस्से में किराएदार रहते हैं। उसका बेटा रोज रात में काम से 10:30 बजे के करीब घर आता है। जिसके बाद वह दोस्तों से मिलने के लिए निकलता है। उसके आने के बाद ही वह घर का दरवारा बंद करते है। घटना वाली रात भी वह घर में थी। बेटा काम से आने के बाद दोस्तों से मिलकर घर लौटा था। तभी अचानक उसने देखा कि उसके मोहल्ले में रहने वाला संदेही आकाश घर में घुसने का प्रयास कर रहा है। वह आए दिन किसी ना किसी के घर घुसकर रात में घुस जाया करता है। परिवार को शक है कि एक बार पहले भी वह अंधेरे का फायदा उठाकर किराए से रहने वाली महिला का मंगलसूत्र छीनकर भागा था। उन्होंने आकाश को पकड़कर टीटी नगर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन आकाश को हिरासत में नहीं लिया। पुलिस का कहना था कि उन्हें आदेश है कि नशे में धुत्त व्यक्ति को न पकड़ा जाए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आकृति ग्रीन कॉलोनी में चोरी की वारदात

Appealउधर, निशातपुरा पुलिस ने बताया कि संतराम 29 साल के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। संतराम ने बताया कि वह नगर निगम में कंप्यूटर आॅपरेटर है। वह परिजनों के साथ शांति नगर करोंद में रहता है। वही उसकी घर के उपरी हिस्से में काम चल रहा है। जिसके कारण वह घर के उपर का हिस्सा खुला पड़ा है। वही दो दिनों से उसके घर में काम नहीं लगा था। कोई भी मजदूर काम पर नहीं आया था। उसके भाई ने ठेकेदार को देने के लिए बैंक से 50 हजार रूपए निकालकर बैग में रखे थे। वही घटना वाले रात वह उपर के रास्ते से कोई उनके घर में घुुसा और भाई का मोबाइल फोन समेत नगदी 50 हजार रूपए लेकर फरार हो गया। सुबह देखने पर घटना का पता चला जिसके बाद उन्होंने थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।

 

Don`t copy text!