Bhopal News: रिश्तेदारों ने वृद्ध के जेवरात कर लिए चोरी

Share

Bhopal News: बेटी—दामाद समेत तीन व्यक्तियों पर लगे हैं आरोप

Bhopal News
File Image

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के कोहेफिजा थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत थाने में पहुंचकर एक वृद्ध ने दर्ज कराई है। उसने अपने बेटी, दामाद और दामाद के जीजा पर चोरी का आरोप लगाया है। चोरी गई संपत्ति में सोने की चेन गायब (Bhopal Stolen Case) है। इसकी शिकायत वृद्ध को अधिकारियों के दफ्तर में जाकर करना पड़ी थी।

नए सिरे से होगी जांच

कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार 04 जनवरी की शाम लगभग 06 बजे 10/22 धारा 380 (सादा चोरी) का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत साजिदा नगर निवासी 61 वर्षीय सुल्तान मोहम्मद (Sultam Mohd) ने दर्ज कराई है। इससे पहले उसकी थाने में सुनवाई नहीं हुई थी। इसलिए वह आला अधिकारियों के दफ्तर शिकायत करने पहुंच गए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शाजमा (Shajma), हुजूर तारिख उर्फ गोलू (Hujur Tarik@Golu) और सुजा उद्दीन (Sujauddin) को बनाया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पत्नी का निधन हो चुका है। जिसके चलते 5 सितंबर को घर में फातिहा का कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम में आरोपी बेटी शाजमा, दामाद हुजूर तारिख और दामाद का जीजा सुजा उद्दीन आए थे। उसी दौरान पत्नी की चेन यह ले गए। इन आरोपों की पड़ताल अब पुलिस नए सिरे से कर रही है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: इनोवा कार बाइक सवार के पैरों पर चढ़ाई 
Don`t copy text!