Bhopal News : दुकान का ताला तोड़ा फिर सीसीटीवी कैमरों का नेटवर्क किया बंद

Share

Bhopal News : लॉकर तोड़कर नकदी दो लाख चोरी किए, आखिरी सीसीटीवी फुटैज हासिल करने की कोशिश जारी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। दुकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए का माल बटोर ले गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। वारदात से पहले चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के कनेक्शन काटे थे। यह कनेक्शन वाईफाई से भी जुड़े थे। शातिर चोर वह सिस्टम भी अपने साथ ले गए। पुलिस प्रयास कर रही है कि सीसीटीवी तोड़ने और वाईफाई काटने से पहले वाली फुटैज हासिल कर ली जाए। इसके लिए सायबर जानकार से मदद ली जा रही है।

मोबाइल में देख सकते थे वीडियो

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के अनुसार चोरी की रिपोर्ट सैयद असरार अली पिता प्यारे मियां उम्र 45 साल ने दर्ज कराई है। वह तलैया स्थित इब्राहिमपुरा इलाके में रहते हैं। उनकी मॉडल ग्राउंड पेट्रोल पंप के सामने स्टीकर ग्राफिक्स की दुकान है। वे 16 जून को दुकान का ताला बंद करके घर चले गए थे। अगले दिन शेख का फोन उनके पास आया। वह उनकी दुकान का कर्मचारी है। उसने ही ताले टूटने की जानकारी दी थी। सैयद असरार अली (Saiyad Asrar Ali) ने पुलिस को बताया कि चोर सीसीटीवी कनेक्शन काट ले गए। वह कनेक्शन वाईफाई के जरिए मोबाइल में देखे जा सकते थे। इसलिए वह भी बदमाशों ने काटा। इसके बाद आरोपी लॉकर के पास पहुंचे। उसे तोड़कर ग्राहकों से मिली नकदी करीब दो लाख रुपए ले गए। शाहजहांनाबाद पुलिस ने 373/22 धारा 457/380 (रात में चोरी का मामला ) दर्ज कर लिया है।

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

यह भी पढ़ें:   MP Road Mishap: गुना में फिर भीषण दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!